टैबलेट पाकर झूमे आइआइटी परीक्षा के विजेता
नगीना : दैनिक जागरण की आइआइटी सीजन-3 में नगीना के आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने जनपद का नाम
By Edited By: Updated: Sat, 10 Sep 2016 10:04 PM (IST)
नगीना : दैनिक जागरण की आइआइटी सीजन-3 में नगीना के आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने जनपद का नाम रोशन किया है। कक्षा सात और आठ में पढ़ने वाली दोनों छात्राओं ने लैपटाप जीता। शनिवार को दोनों छात्राओं को टैबलेट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने दैनिक जागरण के इस अभियान की समीक्षा की। वक्ताओं ने छात्रों को इस तरह की परीक्षा में संजीदगी के साथ शामिल होने का आह्वान किया।
दैनिक जागरण की आइआइटी परीक्षा सीजन-3 का परिणाम पिछले सप्ताह घोषित किया गया। इसमें नगीना स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं ने विशेष स्थान हासिल किया। कक्षा सात की वरदा फात्मा और कक्षा आठ की अलवीना फिरदौस ने इस टैबलेट जीता। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम मोहन अग्रवाल और समाजसेवी संदीप चौहान ने दोनों छात्राओं को सम्मानित किया। प्रबंधक चंद्रशेखर और प्रधानाचार्या पूर्णिमा ¨सह ने कहा कि दैनिक जागरण का यह अभियान बेहद अहम है। इस अभियान से बच्चों के मानसिक विकास में सहयोग मिलता है। राममोहन अग्रवाल और संदीप चौहान ने कहा कि यह परीक्षा बच्चों में प्रतिस्पर्धा का माहौल पैदा करती है। उन्होंने स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। इस दौरान शेखर चौधरी, महताब आलम, फैसल जैदी और शशिबाला समेत स्कूल परिवार के सदस्य एवं दैनिक जागरण के जिला प्रभारी योगेश कुमार राज भी मौजूद रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।