नगीना पालिका ने छात्राओं को बांटी गर्म जैकेट
बिजनौर : नगरपालिका परिषद नगीना के चेयरमैन खलीलुर्रहमान ने एमएम इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में
By Edited By: Updated: Thu, 29 Dec 2016 09:51 PM (IST)
बिजनौर : नगरपालिका परिषद नगीना के चेयरमैन खलीलुर्रहमान ने एमएम इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया।
नगीना स्थित एमएम इंटर कालेज में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद नगीना के चेयरमैन व कालेज के प्रबंधक खलीलुर्रहमान ने हजारों छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए गर्म जैकेट का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह गरीब बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग करते आ रहे है वह ऐसे बच्चों को फीस, ड्रेस व कॉपी-किताब का नि:शुल्क वितरण करते आ रहे है। नगरपालिका चेयरमैन खलीलुर्रहमान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सीओ हरि मोहन, प्रधानाचार्य राय बहादुर, दिलशाद अंसारी, शमशाद अंसारी, लियाकत सहित कालेज का स्टाफ मौजूद रहा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।