Move to Jagran APP

बुलंदशहर गैंग रेप : आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

पुलिस ने आज रोड होल्डअप और गैंग रेप के मामले में जिन आरोपियों को जेल भेजा है, उसमें उनमें बुलंदशहर का रईस, हापुड़ का शाहबेज व नोएडा का जबर सिंह हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Tue, 02 Aug 2016 09:03 AM (IST)
Hero Image
बुलंदशहर (जेएनएन)। लोकसभा में आज चर्चा का विषय बने बुलंदशहर के गैंग रेप के तीन आरोपियों को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। नेशनल हाई-वे पर रोड होल्डअप और गैंग रेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस ने आज रोड होल्डअप और गैंग रेप के मामले में जिन आरोपियों को जेल भेजा है, उसमें उनमें बुलंदशहर का रईस, हापुड़ का शाहबेज व नोएडा का जबर सिंह हैं।

पढ़ें- बुलंदशहर गैंगरेप केस में कई अधिकारी सस्पेंड, हिरासत में तीन आरोपी

पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने कल इस कांड में जिन दो अन्य बदमाश की गिरफ्तारी की बात कही थी उनकी अभी तक पुलिस ने पेशी नही की है। मेरठ रेंज की डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार रईस मेवाती जाति से है और बुलंदशहर में रहकर डंफर और ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। उसका ताल्लुक भरतपुर राजस्थान की जनजाति डेरे से है।

तस्वीरें: बुलंदशहर की घटना बेहद शर्मनाक, मिला अहम सुराग

रईस हाल के दिनों में हापुड़ के शाहबेज के साथ सक्रिय था। शाहबेज व रईस भरतपुर के कुख्यात बाबरिया सलीम के गैंग के मेम्बर के रूप में काम कर रहे थे। पुलिस ने नोएडा से जिस जबर सिंह की गिरफ्तारी की है उसकी पत्नी सलीम के परिवार की रिश्तेदार है और उससे गैंग के बारे में काफी जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं। पुलिस अभी गैंग सरगना और इस वारदात में शामिल कई बदमाशों की तलाश कर रही है।

पढ़ें-बुलंदशहर की घटना बेहद शर्मनाक, मिला अहम सुराग : डीजीपी

कल डीजीपी जावीद अहमद ने जिन तीन नामों के वारदात में शामिल होने का खुलासा किया था उनमें रईस के अलावा फरीदाबाद का बबलू और भटिंडा का नरेश शामिल था। डीजीपी ने इस बदमाशों के शिनाख्त होने के अलावा उनकी गिरफ्तारी भी बताई थी।

पढ़ें- मुख्यमंत्री अखिलेश का बुलंदशहर कांड पर 24 घंटे का अल्टीमेटम, डीजीपी पहुंचे

डीआईजी ने कहा कि हमने 15 लोगो को हिरासत में लिया है। यह सभी लोग बावरिया और घुमंतू जनजातियों के अपराधी हैं। हाल ही के दिनों में बुलंदशहर और आसपास हुई कई वारदातों का खुलासा हुआ है। पूरी जानकारी और बरामदगी होने के बाद खुलासा किया जायेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।