Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिहार में बम विस्फोट से रेलवे जंक्शन पर बढ़ी सर्तकता

By Edited By: Updated: Sun, 27 Oct 2013 10:57 PM (IST)
Hero Image

मुगलसराय(चंदौली) : पटना में हुई बम विस्फोट की घटना के मद्देनजर स्थानीय रेलवे जंक्शन पर रविवार को जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त तत्वावधान में चेकिंग अभियान चलाया गया। दोपहर में अचानक हुई चेकिंग से यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा। हालांकि जांच में पुलिस को कोई आपत्तिजनक वस्तु व विस्फोटक नहीं मिला।

पटना में नरेन्द्र मोदी की आयोजित रैली के दौरान वहां जंक्शन पर विस्फोट की घटना व उसके बाद रैली स्थल पर हुये धमाकों के चलते स्थानीय रेलवे जंक्शन पर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सर्तक हो गयी और चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया टैक्सी स्टैंड, मुसाफिर खाना, प्रतिक्षालय सहित सभी प्लेटफार्मो, फुटओवर ब्रिज व संदिग्ध यात्रियों सहित पार्सल के बंडलों को मेटल डिटेक्टर के द्वारा चेक किया गया। लगभग दो घंटे तक चले इस अभियान में पुलिस के हाथ खाली ही रहे। वहीं जांच पड़ताल के चलते रेल यात्रियों में अफरातफरी रही। इस दौरान पुलिस दल में जीआरपी कोतवाल रतन सिंह यादव, आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी रविशंकर सिंह, उपनिरीक्षक जेके सिंह सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें