Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर (ट्रैफिक) ने किया निरीक्षण

By Edited By: Updated: Tue, 02 Sep 2014 09:49 PM (IST)
Hero Image

मुगलसराय (चंदौली): रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर (ट्रैफिक) एके मोईत्रा ने मंगलवार को स्थानीय मंडल के परिचालन से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही मंडल के रेल अधिकारियों से डीआरएम सभागार में बैठक कर विचार विमर्श भी किया।

श्री मौईत्रा सोमवार की शाम इलाहाबाद से विशेष सैलून द्वारा नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से यहां पहुंचे थे। रात्रि ठहराव के उपरांत मंगलवार को उन्होंने निरीक्षण का कार्य शुरू किया। सर्वप्रथम वह डाउन रिसीविंग यार्ड गए जहां पर उन्होंने मालगाड़ी के वैगन रिपेयरिंग कार्यो को गहनता से देखा। इस मौके पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात वह अप रिसीविंग यार्ड, अप डिपार्चर यार्ड सहित 555 नंबर गार्ड रनिंग रूप को देखा और वहां मौजूद ट्रेन के गार्डो से विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की। इसके बाद वह मुगलसराय- इलाहाबाद रेलवे ट्रैक देखने पहुंचे और वहां की समस्याओं से भी अवगत हुए। दोपहर 12 बजे के लगभग वह मंडलीय कार्यालय पहुंचे जहां पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बीआर विप्लवी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रेनों के परिचालन पर व्यापक रूप से विचार विमर्श किया।

इस मौके पर सीओएम पूर्व मध्य रेलवे दीपक नाथ, सीओएम उत्तर रेलवे वीके सिंह, सीएफटीएम एनसीआर व ईसीआर सहित सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीओएम आधार राज, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन अशोक कुमार आदि रेल अधिकारी उपस्थित थे।