Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मालगाड़ी हुई बेपटरी, बाधित रहा परिचालन

मुगलसराय (चंदौली) : स्थानीय रेलवे मंडल के सोन नगर के पास रविवार की देर रात मालगाड़ी के एक रैक का एक ड

By Edited By: Updated: Tue, 18 Nov 2014 11:10 AM (IST)
Hero Image

मुगलसराय (चंदौली) : स्थानीय रेलवे मंडल के सोन नगर के पास रविवार की देर रात मालगाड़ी के एक रैक का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इसके चलते अप लाइन पर यातायात लगभग तीन घंटे तक बाधित रहा। साथ ही मुगलसराय की तरफ आने वाली यात्री ट्रेनें विलंब से यहां पहुंची।

मालगाड़ी कोयला का एक रैक लेकर मुगलसराय की तरफ आ रही थी। रात्रि एक बजे मंडल के सोन नगर जंक्शन के पास उक्त मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इसके चलते उक्त लाइन पर यातायात बाधित हो गया। इससे मुगलसराय की तरफ आ रही कालका मेल, नीलांचल एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई मेल, चंबल एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन जहां तहां खड़ी हो गई और दो-तीन घंटे विलंब से सोमवार को स्थानीय रेलवे जंक्शन पर पहुंची।

इसके चलते रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। इस संबंध में रेलवे के प्रवक्ता कुमार अनिमेष ने बताया कि एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया था। तीन घंटे तक यातायात रात्रि में बाधित रहा।