Move to Jagran APP

टीईटी अभ्यर्थियों ने तय की आंदोलन की रणनीति

By Edited By: Updated: Sun, 08 Jul 2012 10:05 PM (IST)
Hero Image

देवरिया : टीईटी अभ्यर्थियों ने रविवार को टाउनहाल परिसर में बैठक कर 12 जुलाई को लखनऊ में होने वाले आंदोलन की रणनीति तय की। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से टीईटी में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर नियुक्ति करने की मांग की।

बैठक को संबोधित करते हुए टीईटी संघर्ष मोर्चा के महामंत्री रत्नेश त्रिपाठी ने कहा कि सरकार बदले के नीयत से काम कर रही है। यही कारण है अभी तक नियुक्ति में इतना विलम्ब हो रहा है। अमिताभ मिश्र ने कहा कि शिक्षामित्रों को भ्रम में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मोर्चा की तरफ से शिक्षामित्रों के विरुद्ध एक विशेष अपील दायर की जाएगी, जिससे कि प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। प्रदेश संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद देवरिया की अध्यक्ष चुने जाने पर अलका सिंह को बधाई दी।

बैठक में प्रमुख रूप से अनुराग मल्ल, राजीव गुप्ता, मदन यादव, रूपेश मिश्र, राजेश त्रिपाठी, जगदीश कुमार यादव, लक्ष्मन पुण्डरीकाक्ष शर्मा, मनोज मिश्र, सतीश मिश्र आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।