Move to Jagran APP

गोष्ठियां आयोजित कर समझाए गए अधिकार

By Edited By: Updated: Tue, 10 Dec 2013 07:55 PM (IST)

निज प्रतिनिधि, एटा: मंगलवार को मानवाधिकार दिवस पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रमों में मानवाधिकारों पर चर्चा के साथ ही जिम्मेदारों ने उनके संरक्षण और सद्पयोग को लेकर निष्ठा व्यक्त करते हुए संकल्प लिए। वहीं दिवस पर शिक्षक व शिक्षामित्रों ने जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल बांटे।

नगर पालिका के सभागार में मानवाधिकार दिवस पर अधिकारी-कर्मचारी व सभासदों ने मानवाधिकारों के संरक्षण की शपथ ली। अधिशासी अधिकारी एमए अंसारी ने शपथ दिलाने के साथ ही मानवाधिकारों के संरक्षण में प्रत्येक से भागेदारी का आह्वान किया। इस दौरान सभासद असलम, रवीकांत यादव, पीजी गुप्ता, साजिद अली, सोबरन सिंह, दीपक कनौजिया, मनोज शर्मा, निरंकार यादव, मुबीन खां, बालकपुर, साहब सिंह, अनूप मिश्रा, सुरेश यादव आदि पालिकाकर्मी मौजूद थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन नगर पालिका में जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मानवाधिकारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्राधिकरण सचिव सिविल जज हुसैन अहमद अंसारी सहित अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद थे।

जेएलएन कॉलेज में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भी मानवाधिकारों के संरक्षण का संकल्प लिया। प्राचार्य डा. राकेश मधुकर ने मौजूदा परिस्थितियों में मानवाधिकार की आवश्यकता तथा डाक्टर जीके शर्मा ने मानवाधिकार को स्वस्थ लोकतंत्र का अस्त्र बताया। इसके अलावा डा. राकेश सक्सेना ने राष्ट्रीय निर्माण में अहम भूमिका व डा. हरिओम शर्मा ने महत्व पर चर्चा की। इस दौरान डा. एसके सिंह, डा. आनंद प्रकाश गौतम, डा. सुनीता सक्सेना, मु . सलीम कुरैशी, डा. अनिल सक्सेना, डा. अनुराग पालीवाल, डा. केपी सिंह के अलावा अन्य शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।

ह्यूमन राइट्स वॉच सोसाइटी ने भी कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित की। मुख्य वक्ता सोसाइटी के संस्थापक राहुल गुप्ता एड. ने मानवाधिकार संरक्षण के लए समाज की जागरुकता को जरूरी बताया। इसके अलावा विशनपाल सिंह चौहान, दीप्ति चौहान, लोकेन्द्र सिंह ने भी मानवाधिकारों की मजबूरी पर जोर दिया। वहीं जिला स्तर पर अ‌र्द्ध न्यायिक अभिकरण उपभोक्ता फोरम की तर्ज पर गठित होने की मांग उठाई। इस दौरान राजकुमार भरत, प्रतीक्षा द्विवेदी, गुलशन गोस्वामी, जेपी यादव, प्रशांत चौहान, डा. मनोज गुप्ता, विनोद यादव, नवीन, देव प्रिय यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा गोष्ठी का आयोजन डा. श्यामलता वेद मंडल अध्यक्ष के आवास पर किया गया। गोष्ठी में हिमांशु गुप्ता, सुशील गुप्ता, सपना यादव, मंजू गुप्ता, राजीव कुमार, मुकुल कुलश्रेष्ठ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा मानवाधिकार दिवस पर शिक्षक व शिक्षामित्रों ने शिक्षक नेता ऋषिराम दुबे के नेतृत्व में जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान शशिकांत शर्मा, राजेश गुप्ता, एसके शुक्ला, राजीव कुमार, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।