Move to Jagran APP

1 जनवरी से बरेली-बदायूं, 15 फरवरी से कासगंज-बदायूं के मध्य बंद होगा रेल संचालन

By Edited By: Updated: Wed, 18 Dec 2013 05:56 PM (IST)
Hero Image

निज प्रतिनिधि, एटा-कासगंज: ब्रॉडगेज मार्ग के लिए कासगंज-बरेली के मध्य कछला ब्रिज पर किए जा रहे कार्य के दौरान हुए हादसे की जांच रेल विभाग द्वारा की जा रही हो, लेकिन इस हादसे का प्रभाव आमान परिवर्तन के कार्य पर नहीं पड़ेगा। एक जनवरी से बरेली-बदायूं से तो 15 फरवरी से कासगंज से बदायूं के मध्य रेलगाडि़यों का संचालन बंद हो जाएगा। रेलवे ने पुल-पुलिया बनाने का काम तेज किया है। ब्रॉडगेज बिछाने का कार्य भी चल रहा है।

कासगंज-बरेली ब्रॉडगेज रेल मार्ग के लिए रेल मार्ग जनवरी माह से बंद होगा। वह भी बदायूं एवं बरेली के मध्य प्रथम चरण में कार्य होगा। उसके बाद 15 फरवरी से द्वितीय चरण में कासगंज-बदायूं के बीच कार्य पूरा होगा। संभावना है कि जून माह में कासगंज-बरेली के बीच ब्राडगेज पर ट्रेन दौड़ने लगेगी और उस समय यह सपना साकार हो जाएगा तो दक्षिण तक पहाड़ का सीधा कनेक्शन हो जाएगा। यहां बता दें कि बीते तीन दिन पूर्व कछला रेल पुल पर हुए हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी और दो दर्जन लोग घायल हुए थे। लोग अंदाजा लगा रहे थे कि इस हादसे से आमान परिवर्तन के कार्य पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन ऐसा नहीं होगा। क्योंकि रेलवे बोर्ड 84 किलोमीटर के ब्राडगेज को नवंबर तक जमीन पर उतारने के लिए बजट दे चुका था। लेकिन कछला पुल पर पूर्व में ही एक पिलर गलत बन जाने से और तीन गलत गार्डर बनने से कार्य रूक गया था। कासगंज-बरेली रेल मार्ग को ब्राडगेज करने के 235 करोड़ के प्रोजेक्ट को रेल बजट 2013-14 में इज्जतनगर रेल मंडल के कासगंज-बरेली मीटरगेज से ब्राडगेज में परिवर्तित करने के लिए रेलवे बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी थी। इज्जतनगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार्य पर हादसे का कोई प्रभाव नहीं होगा। कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। निर्धारित तिथियों में रेल ट्रैक बंद रहेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।