नाटकों के जरिए दी परिवार नियोजन की जानकारी
जागरण संवाददाता, एटा: सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण में आयोजित हुए सास बहू सम्मेलन में
By Edited By: Updated: Mon, 21 Mar 2016 08:01 PM (IST)
जागरण संवाददाता, एटा: सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण में आयोजित हुए सास बहू सम्मेलन में लोक कलाकारों के साथ साथ आशाओं के उत्साह का अतिरेक देखते ही बन रहा था, जो नाटकों व लोकगीतों के माध्यम से उपस्थित लोगों को परिवार नियोजन के महत्व को समझा रहीं थीं।
कार्यक्रम में बोलते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस पांडेय, डॉ. प्रियंवदा प्रसाद, डॉ. पीके शर्मा आदि ने देश की बढ़ती जा रही जनसंख्या पर प्रकाश डालते हुए इससे होने वाले नुकसान के बारे में उपस्थित महिलाओं को बताया तथा परिवार नियोजन की स्थायी और अस्थायी विधियों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही छोटे परिवार और सुखी परिवार के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों के साथ आशाओं ने नाटकों, गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति करते हुए माहौल को रोचक बना दिया। कार्यक्रम में मां बेटे के स्वास्थ्य और टीकाकरण पर भी चर्चा की गई तथा सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में डॉ.एसपी ¨सह, प्रेमपाल ¨सह, डॉ.जीडी आर्या, मौ. आरिफ, डॉ. जुबैर खां, दीपक पांडेय समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।