कासगंज में कार में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए रईसजादे, पुलिस ने छोड़ा
कार चल दी और किलोनी मार्ग के बाहरी इलाके में जाकर एक सूनसान जगह पर रुक गई। इसमें बैठे युवतियों के साथ युवक रंगरेलियां मना रहे थे।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sun, 14 Aug 2016 04:53 PM (IST)
कासगंज (जेएनएन)। गंगा नदी के किनारे बसे कासगंज जिले में ग्रामीणों के साहसिक काम पर पुलिस ने पानी फेर दिया। ग्रामीणों ने यहां पर काले शीशे चढ़ी गाड़ी में कुछ रईसजादों को रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया, लेकिन पुलिस ने सभी को भगा दिया।
किलौनी रोड पर गाड़ी में अश्लील हरकतें देख ग्रामीणों ने विरोध किया। उनके विरोध के कारण कार में से दो युवक एक युवती को लेकर भाग गये जबकि एक युवक तथा युवती को गांव के लोगों ने पकड़ लिया।बरेली में कार में अश्लील हरकत करते तीन गिरफ्तार
इनको गांव के लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। उधर पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के दोनों को कोतवाली लाने के बाद छोड़ दिया।कल देर शाम एक मारूति 800 कार अशोक नगर के बाहर इलाके में आकर रुकी। इसके शीशों पर काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी और हल्का सा ही दिख रहा था। कार में एक युवक और युवती बैठी हुई थी। तभी अशोक नगर से दो और युवक आए तथा कार में बैठ गए।
आगरा में युवती के साथ कार में मौज-मस्ती करते तीन गिरफ्तारइसके बाद यह कार चल दी और किलोनी मार्ग के बाहरी इलाके में जाकर एक सूनसान जगह पर रुक गई। इसमें बैठे युवतियों के साथ युवक रंगरेलियां मना रहे थे। लोग वहां पहुंच गए और विरोध जताते हुए कार की ओर चल दिए। भीड़ आती देख कार से निकलकर दो युवक भाग गए। जबकि कार में रह गए युवक और युवती को ग्रामीणों ने दबोच लिया।कार में छात्रा से अश्लीलता कर रहा युवक गेट तोड़ कर फरारपूछताछ में पता लगा कि युवक-युवती दोनों ही शहर के ही रहने वाले हैं। पकड़ा गया युवक एक सर्राफ का पुत्र है। ग्रामीणों ने सूचना देकर दोनों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली लाने के बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। इस प्रकरण पर कोतवाली प्रभारी पदम सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों को बुलाकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया। युवक भी पढ़ाई कर रहा है, दोनों के भविष्य और लोकलाज के मद्देनजर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।