ग्रामीण विकास के बिना विकास की कल्पना अधूरी
By Edited By: Updated: Sat, 07 Sep 2013 01:21 AM (IST)
इटावा : ग्रामीण विकास के बिना संपूर्ण विकास की कल्पना संभव नहीं है। सहकारिता का ग्रामीण विकास में विशेष योगदान है। यह बात ब्लाक प्रमुख बढ़पुरा प्रदीप सिंह चौहान ने कही। वे साधन सहकारी समिति चांदनपुर की नवनिर्मित बाउंड्रीवाल का उद्घाटन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विकास खंड के हर गांव में समानता के आधार पर विकास कराया जाएगा। किसी भी गांव को उपेक्षित नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी नरोत्तम सिंह, रविंद्र तिवारी उपस्थित रहे। ब्लाक प्रमुख ने चांदनपुर में 200 मीटर इंटरलॉकिग खड़ंजा बनवाने की घोषणा की।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।