एलीवेटेड परियोजना में बाधक तीन दर्जन मकान
By Edited By: Updated: Sat, 07 Sep 2013 01:22 AM (IST)
इटावा, निज प्रतिनिधि : शहर की महत्वाकांक्षी एलीवेटेड परियोजना में लगभग तीन दर्जन मकान बाधा बनेंगे। शहर के नालों को पुल से जोड़ने के लिए बनाई जा रही इस परियोजना में बाधा बने इन मकानों को लेकर जिला प्रशासन को सेतु निगम द्वारा अवगत कराया गया है।
बताते चलें कि शहर के नालों को एक साथ जोड़ने के लिए लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर 90 करोड़ की यह योजना तैयार की गई है। इस योजना में साबितगंज से लेकर कहारन पुल, कहारन पुल से लेकर गिलहरी पुल व गिलहरी पुल से लेकर पुरबिया टोला नाला पुल को जोड़ा जाएगा। बीते दिनों सेतु निगम की सर्वे टीम ने इस परियोजना का सर्वे किया था। इस टीम ने सेतु निगम के महाप्रबंधक (डिजाइन) लखनऊ अनिल कुमार गुप्ता, परियोजना प्रबंधक आरके सिंह, सहायक इंजीनियर पीएन सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक महेंद्र सिंह, जल निगम के अधिशासी अभियंता बीपी सिंह, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आरके ग्रोवर ने स्थल का दौरा किया था। दौरे के दौरान बिजली की लाइनों, सीवर लाइन व नालों की स्थिति का अवलोकन किया गया। निगम के अधिकारियों को सबसे ज्यादा दिक्कत कहारन पुल से लेकर गिलहरी पुल के बीच बने हुए मकानों को लेकर आ रही है। यहां पर एलीवेटिड पुल बनाने के लिए निगम के अधिकारियों को जगह चाहिए जो उपलब्ध नहीं है। इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है जिसमें इन मकानों को दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने की बात कही गयी है। राजस्व विभाग की टीम को भी यहां सर्वे करने के लिए कहा गया है। टीम ने नगर पालिका के अवर अभियंता किशोरी सिंह से परियोजना में पक्के नाले बनाये जाने का प्रस्ताव देने के लिए कहा है जबकि बिजली विभाग से बिजली की लाइनों को सिफ्ट करने के लिए स्टीमेट देने के लिए कहा गया है। निगम के अधिकारियों का मानना है कि नालों पर जब तक जगह नहीं मिलेगी तब तक काम नहीं हो पाएगा। 15 मीटर चौड़ा होगा पुल सेतु निगम द्वारा जो एलीवेटिड पुल का खाका खींचा गया है उसके अंतर्गत 15 मीटर चौड़ा पुल रखा जाएगा। पुल पर दोनों तरफ डेढ़ मीटर का फुटपाथ भी रखा गया है। पुल की डिजाइन एक पखवाड़े के अंदर फाइनल होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
अगले महीने होगा शिलान्यास इस परियोजना का लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव अगले महीने शिलान्यास करने का संकेत दे चुके हैं। निगम के अधिकारियों ने इसी को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
'परियोजना का साइट प्लान तैयार किया जा रहा है। कुछ मकानों के बीच में आने से दिक्कत आएगी जिसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जा रहा है।'-आरके सिंह परियोजना प्रबंधक सेतु निगममोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।