टोल-टैक्स वसूली को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा
By Edited By: Updated: Sat, 25 Jan 2014 12:13 AM (IST)
फैजाबाद : कांग्रेस ने सुल्तानपुर मार्ग पर पिपरी पुल पर हो रही टोल-टैक्स वसूली को अवैध बताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और वसूली को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वाले में सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व शहर अध्यक्ष अफजाल अहमद, सुनील पाठक, वेदकुमार सिंह कमल, डॉ. विनोद गुप्त, उग्रसेन मिश्र, मुहम्मद आरिफ, धर्मेद्र सिंह, नाथबक्श सिंह, अनिल तिवारी, आसिफ, विजय पांडे, उमानाथ शुक्ल, पंकज यादव, प्रेमजीत यादव, श्रीनिवास शास्त्री, भोला भारती, दीपक यादव, संजय वर्मा, डॉ. सूर्यभान चौहान आदि शामिल रहे।
ज्ञापन में कहा गया कि पिपरीपुल पर टोल-टैक्स की वसूली मानक के विपरीत है। जांच कराकर इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी से लखनऊ मार्ग पर तहसीनपुर टोल-टैक्स पर पूर्व की भांति फैजाबाद को दी जा रही रियायत को पुन: बहाल किए जाने की मांग की गई। सौंपा सांसद का पत्र -सांसद डॉ. निर्मल खत्री का पत्र उनके प्रतिनिधि सौंपा, जिसमें नगरीय विकास अभिकरण की ओर से शहर में महिलाओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थलों पर बाथरूम बनवाने, भरतकुंड-बिबियापुर मार्ग की मरम्मत कराने का अनुरोध किया गया है।
निर्मल आज मिल्कीपुर में -सांसद डॉ. निर्मल खत्री के प्रवक्ता उग्रसेन मिश्र ने बताया कि 25 जनवरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। डॉ. खत्री कुचेरा व धमथुआ में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का आरंभ करेंगे। वे हरिंग्टनगंज में सांसद निधि से निर्मित सीसी मार्ग का लोकार्पण करने के बाद चमन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।