Move to Jagran APP

दागी अधिकारियों पर शीघ्र होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रदेश के खेलकूद मंत्री व जिले के प्रभारी चेतन चौहान ने रविवार

By JagranEdited By: Updated: Mon, 18 Sep 2017 03:01 AM (IST)
Hero Image
दागी अधिकारियों पर शीघ्र होगी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्रदेश के खेलकूद मंत्री व जिले के प्रभारी चेतन चौहान ने रविवार को यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी दागी अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्णय लिया है। दागदार अधिकारी महत्वपूर्ण पदों पर नहीं रहेंगे। जिनकी सीआर खराब है उन्हें घर भी भेजा जाएगा।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सांसद व विधायकों की बात न सुनने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। जन प्रतिनिधियों की बात तो अधिकारियों को सुननी ही पड़ेगी। अवैध कब्जे की शिकायतों पर कार्रवाई हो रही है। अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली कैबिनेट बैठक में गौसदनों को समृद्ध करने व बूढ़े गोवंश को संरक्षण देने के संबंध में चर्चा हुई थी। शीघ्र ही इस पर निर्णय होगा। फर्रुखाबाद में गौसदन की भूमि पर अवैध कब्जे की जानकारी उन्हें नहीं है। सांसद व विधायक लिखकर दें तो वह तत्काल कार्रवाई कराएंगे। फतेहगढ़ के स्टेडियम में खेलकूद की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।