शासन ने बढ़ाई किसान पंजीकरण की तिथि
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : संकर बीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि शासन ने बढ़ा दी है। इससे किसान
By Edited By: Updated: Mon, 27 Apr 2015 06:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : संकर बीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि शासन ने बढ़ा दी है। इससे किसानों को राहत मिलेगी। हालांकि बीजों का वितरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
गेहूं की फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए इस बार किसानों को मक्का, बाजरा और धान के संकर बीजों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि इन फसलों का अधिक से अधिक उत्पादन हो। इससे खाद्यान्न की कमी भी पूरी होगी और किसानों को नुकसान का असर कम करने का मौका मिलेगा। संकर बीजों पर सरकार की ओर से काफी सब्सिडी दी जाती है। सरकार ने संकर बीज पर अनुदान उन ही किसानों को देने का निर्णय लिया है, जो अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा लेंगे। इसके लिए 26 अप्रैल तक का मौका दिया गया था। इस अवधि में 1000 से कुछ अधिक ही पंजीकरण हुए। उप कृषि निदेशक डीपी ¨सह ने बताया कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए शासन ने पंजीकरण की अवधि बढ़ाकर तीन मई कर दी है। बीजों का वितरण 26 तक पंजीकरण कराने वाले किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। अब जो किसान पंजीकरण कराएंगे उन्हें भी इसी आधार पर बीज दिया जाएगा। -आज आएंगे बीमा अधिकारी
जिले में मौसम की मार से बर्बाद फसलों का जायजा लेने एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारी लखनऊ से मंगलवार को जिले में आएंगे। वे यहां कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ उन गांवों का भ्रमण करेंगे जहां अभी गेहूं की कटाई नहीं हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।