Move to Jagran APP

वसुंधरा के इंजीनियर की तमिलनाडु में मौत

जागरण संवाददाता, वसुंधरा : वसुंधरा सेक्टर-दो बी-प्लाट संख्या-282 में रहने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर अव

By Edited By: Updated: Tue, 29 Mar 2016 05:48 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, वसुंधरा : वसुंधरा सेक्टर-दो बी-प्लाट संख्या-282 में रहने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर अविनाश कुमार केम 30 की रविवार दोपहर तमिलनाडु के धर्मापुरी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी पत्नी नेहा वर्मा बंगलूरू के एक निजी अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रही हैं। सोमवार को उनकी लाश यहां पहुंची। मंगलवार सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

साहिबाबाद गांव के रहने वाले राजपाल वसुंधरा सेक्टर-दो बी के प्लाट संख्या-282 पर मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी, बेटा, बहू व बेटी के हैं। उनका बेटा अविनाश कुमार केम साफ्टवेयर इंजीनियर था और अपनी पत्नी नेहा वर्मा के साथ बंगलूरू में ही रहता था। राजपाल ने बताया कि रविवार दोपहर उनका बेटा और बहू दो दोस्तों के साथ ऊटी से एक टाटा सफारी से लौट रहे थे। दोपहर करीब सवा तीन बजे तमिलनाडु के धर्मापुरी जिले में उनकी टाटा सफारी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अविनाश कुमार और उसके दो दोस्त व उनकी पत्नियों की मौके पर ही मौत हो गई। अविनाश की पत्नी नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसे बंगलूरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई।

सोमवार रात लाश पहुंची: पोस्टमार्टम आदि प्रक्रिया पूरी कराने के बाद सोमवार रात करीब ढाई बजे अविनाश के परिजन लाश को लेकर वसुंधरा स्थित आवास पर पहुंचे। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सुबह करीब 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके आवास पर दोपहर बाद सन्नाटा पसरा रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।