Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेन की चपेट में आने से कांवरिया समेत दो की मौत

By Edited By: Updated: Sat, 02 Aug 2014 06:35 PM (IST)
Hero Image

गाजीपुर: अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार की भोर ट्रेन की चपेट में आने से कांवरिया समेत दो की मौत हो गई। जीआरपी ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सादात : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भोर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक चौरीचौरा एक्सप्रेस की जद में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नगर के वार्ड ग्यारह महमूदपुर मोहल्ला निवासी सुनील कुमार राजभर (25) रात 12 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। इसी बीच गोरखपुर की ओर जा रही सवारी गाड़ी स्टेशन पर पहुंची गई। सुनील गाड़ी के इंजन पर चढ़ गया और चालक को परेशान करने लगा। चालक की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने पहुंचकर सुनील को इंजन पर से उतरवाए। इसके बाद सवारी गाड़ी आगे बढ़ गई। भोर में करीब तीन बजे चौरीचौरा एक्सप्रेस पहुंची तब भी सुनील स्टेशन पर ही था। ट्रेन को देखने के बाद वह रेल पटरी पर टहलने लगा। उसी दौरान ट्रेन की जद में आ गया । सुनील मुंबई में सीडी बेचता था। पखवारे भर पहले उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। इलाज के लिए वह घर आया था। रात में वह कब घर से निकला किसी को पता भी नहीं चल सका। गहमर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भोर में करीब चार बजे ट्रेन की चपेट में आने से मांडा थाने (इलाहाबाद) के ढेराही गांव निवासी कन्हैया गुप्ता की मौत हो गई। ढेराही निवासी कन्हैया अपने साथियों संग जल चढ़ाने देवघर जा रहा था। गहमर स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद वह पानी लेने के लिए उतरा। पानी लेने के बाद वह ट्रेन पर चढ़ने जा रहा था कि ट्रेन खुल गई। यह देख कन्हैया ने दौड़ कर ट्रेन पर चढ़ना चाहा। उसी दौरान कन्हैया का हाथ छूट गया। इससे वह ट्रेन के नीचे आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसका दाहिना पैर कट गया। कन्हैया को गिरता देख उसके अन्य साथी ट्रेन में शोर मचाना शुरू किया। बाद में चौसा स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद साथी घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक कन्हैया दम तोड़ चुका था। साथ में देवघर जा रहे मृतक के चाचा ने बताया कि दिल्ली में कन्हैया चाट का व्यवसाय करता था। वह देवघर जल चढ़ाने जा रहा था।