Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डारमेट्री में बिछी गंदी चादर देख कर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आए सीनियर डीसीएम (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रब

By JagranEdited By: Updated: Sat, 08 Apr 2017 05:59 PM (IST)
Hero Image
डारमेट्री में बिछी गंदी चादर देख कर जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आए सीनियर डीसीएम (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) धीरेंद्र कुमार ने डारमेट्री में बिछी गंदी चादर देखकर नाराजगी जताई। वाराणसी मंडल में सीनियर डीसीएम का कार्यभार संभालने के बाद यहां उनका पहला आगमन था। इस मौके पर उन्होंने सिटी स्टेशन की साफ-सफाई, आरक्षण काउंटर, शौचालय एवं स्टालों का गहन निरीक्षण किया। करीब चार घंटे जायजा लेने के बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

सिटी रेलवे स्टेशन पर सीनियर डीसीएन दोपहर साढ़े 11 बजे पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने आरक्षण काउंटर का जायजा लिया। टिकट के साथ कैश की भी जांच की। वाणिज्य विभाग में रखे रजिस्टर को बारीकी से देखा और जहां भी उनको संदेह लगा उन्होंने जवाब तलब किया। इसके बाद उन्होंने डारमेट्री में बिछी चादर को तत्काल बदलने का निर्देश देते कंबल आदि को स्वच्छ रखने की हिदायत दी। शौचालय को स्वच्छ रखने का निर्देश देते हुए वे प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे। वहां सूखी टोटियां देखकर उसकी मरम्मत को कहा। इस बीच उन्होने कुछ समय पत्रकारों से बात की। कहा कि रेल राज्य मंत्री के स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाई जाएगी। साथ ही उन्होंने विकलांगों के लिए खड़ी गोल्फ कार को देख कर नाराजगी जताते हुए विकलांगो के लिए इसे चलाने का निर्देश दिया। साथ ही विकलांगों को प्लेटफार्म एक से दो पर जाने के लिए बदहाल रास्ते की शीघ्र ही मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के कर्मचारियों को काम के प्रति लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सिटी स्टेशन पर कार्य कर रहे कुलियों ने उनको आवास एवं बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए पत्रक सौंपा। निरीक्षण के दौरान साथ में डीसीआई वीरेंद्र ¨सह, स्टेशन अधीक्षक रमायन यादव, वाणिज्य अधीक्षक एसएन दुबे, आरपी पांडेय, विनय प्रजापति आदि थे।