Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पीएम कार्यालय कर्मी समेत नौ लोग बेटिकट धरे गए

गोंडा: गोरखपुर से हिसार जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस की जनरल बोगी में गोंडा जंक्शन पर कंट्रोल के निर्देश

By Edited By: Updated: Sun, 22 Feb 2015 11:55 PM (IST)
Hero Image

गोंडा: गोरखपुर से हिसार जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस की जनरल बोगी में गोंडा जंक्शन पर कंट्रोल के निर्देश पर चे¨कग की गई। जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात कर्मी, बीएसफ के दो, सेना के दो जवान व एक दिल्ली पुलिस का दारोगा समेत नौ लोग बगैर टिकट धरे गये जिसके बाद पकड़े गए लोगों ने जमकर हंगामा काटा, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

गोरखपुर से गोरखधाम एक्सप्रेस के ट्रेन के पीछे दूसरे जनरल डिब्बे में कुछ सेना व पुलिस के लोग सवार हो गए। वह सीट के लिए अन्य यात्रियों पर दबाव बनाने लगे। टिकट चल निरीक्षक को कुछ यात्रियों ने सूचना दी, उसने कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल के निर्देश पर रविवार की शाम गोरखधाम एक्सप्रेस के पहुंचते ही गोंडा जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक एएन मिश्र, सहायक कमांडेंट रेलवे सुरक्षा बल डीएस राम व जीआरपी के प्रभारी कोतवाल वीरेंद्र कुमार वर्मा के दस्ते ने मंडल वाणिज्यक निरीक्षक पीसी भारती की मौजूदगी में जनरल डिब्बे की छानबीन की गई। आरपीएफ कोतवाल जेपी ¨सह ने गेट खुलवाया जैसे ही यात्रियों से टिकट की मांग टिकट चल निरीक्षक ने शुरू की तो हंगामा मच गया। आरपीएफ व जीआरपी ने बगैर टिकट यात्रा कर रहे लोगों को नीचे उतार लिया। आरपीएफ कोतवाल जेपी ¨सह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत चतुर्थश्रेणी कर्मी संतकबीरनगर जिले के बारगो निवासी हीरालाल, सेना के थरकाबहादुर पुंज निवासी गांव तानसेन पालया, जिला लुम्बनी नेपाल व गंगा यादव निवासी मेहनौना जिला बस्ती, बीएसएफ में तैनात उमेश कुमार निवासी तारामंडल जिला गोरखपुर, गिरजाशंकर यादव निवासी रामपुरछतौनी जिला संतकबीरनगर तथा दिल्ली पुलिस में तैनात राजीव निवासी डिहिया,गोरखपुर के साथ ही दिनेश निवासी नेतवर पांडेय बाजार, गोरखपुर, ज्ञान प्रसाद चौधरी, निवासी कचनी, बस्ती, शत्रुघ्न निवासी कचनी, जिला बस्ती शामिल है। सीनियर स्टेशन मास्टर एएन मिश्र ने बताया कि पकड़े गए लोगों का चालान किया जा रहा है।