चार अध्यक्षों ने सभासदों के साथ ली शपथ
By Edited By: Updated: Tue, 17 Jul 2012 09:37 PM (IST)
गोंडा :
मंगलवार को नगर पालिका परिषद गोंडा व कर्नलगंज, नगर पंचायत खरगूपुर व मनकापुर के अध्यक्ष व सभासदों को समारोहपूर्वक पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कर्नलगंज नगर पालिका परिषद के कार्यक्रम में कृषि मंत्री आनंद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद गोंडा के अध्यक्ष रूपेश कुमार उर्फ निर्मल श्रीवास्तव व 27 सभासदों को टाउन हाल में एडीएम चुनकू राम पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभासदों में आफरी, बंटी श्रीवास्तव, संतू, दिनेश कश्यप, साफिया खातून, वंदना, वली मोहम्मद, अल्पनासिंह, शांति, ज्ञान, उर्मिला, मसूद, रमेश, पवन, अजय प्रताप, शाहिद, नमिता, अनिल तिवारी, वेद प्रकाश शुक्ल, धर्म कश्यप, अलंकार सिंह, शुएबद्दीन, रईसा, जाहिदा, दस्तगीर, शमा आदि शामिल रहे। इस अवसर पूर्व विधायक तुलसीदास राय चंदानी, कश्मीर सिंह सलूजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कर्नलगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर शमीम अच्छन को एसडीएम केशव प्रसाद ने शपथ दिलाई। सभासद इरफान, पुष्पा, कमल किशोर, सरोज देवी, अकबाल रजा, सुनील सिंह, नजमुलनिशा, सायराबानों, नूरजहां, मैमूना, चंद्रा, जरीना बेगम, नफीसा, योगेंद्र कुमार, मालती, देवांशु , इसराइल, गोंविद, रूपा देवी, मुख्तार अहमद, रसीद, कन्हैया, नीरज जायसवाल, मो.समी एवं मो.इसराइल को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कुंवर आनंद सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक योगेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, पूर्व एमएलसी महफूज खां, सुएब बकाई आदि उपस्थित रहे। मनकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कुंवर विक्रम सिंह को एसडीएम अयोध्या प्रसाद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभासदों को शपथ दिलाई गई। इनमें एक सभासद साजिदा बेगम को उनके घर अधिशासी अधिकारी ने जाकर शपथ दिलाई। त्रिभुवन गुप्त, शोभावती, मीना, विजय लक्ष्मी, साजिदा बेगम,ओम प्रकाश, श्याम नरायन, रघुवीर, कुलदीप, राम नरायन ने शपथ ली। इस अवसर पर लाल मुन्ना पांडेय, सीताराम मोदनवाल, राजकुमार, भगौती व हरीश पांडेय आदि उपस्थित रहे। नगर पंचायत खरगूपुर में अध्यक्ष पद पर लाल मोहम्मद को एसडीएम चर्तुभुजी गुप्त ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यहां मालती देवी, मो.युसुफ, सत्यवती, नईम हाशमी, रामशंकर, सुरेश कुमार, नदीम, संतोष, कु.गंजा, सुमन देवी आदि ने शपथ ली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कृष्ण पांडेय, महेश सिंह, भूपेंद्र तिवारी, डॉ.हजारी लाल, मो.इरफान आदि मौजूद रहे। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।