Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्टेशन पर खाना छोड़ भागे अवैध वेंडर, दो पकड़े गए

By Edited By: Updated: Tue, 07 Jan 2014 11:19 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों की सक्रियता जारी है। वे मनमाने ढंग से यात्रियों को अनधिकृत पानी और बाहर की बनाई हुई खाद्य सामग्री बेच रहे हैं। मंगलवार को एरिया मैनेजर जेपी सिंह की औचक जांच के दौरान प्लेटफार्म नंबर 6 पर खाना बेचते दो अवैध वेंडर पकड़े गए। जबकि, अन्य भाग गए।

एरिया मैनेजर दिन के 3 बजे के आसपास प्लेटफार्म पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। इसी बीच अमरनाथ एक्सप्रेस आ गई। इसी दौरान अज्ञात करीब आधा दर्जन लड़के हाथ में खाद्य सामग्री लेकर यात्रियों में बेचने लगे। यह देख एरिया मैनेजर की जांच टीम ने उन्हें दौड़ा लिया। दो पकड़े गए। एक ने अपना नाम नीरज बताया। उनके पास से 6 गत्ता अनधिकृत पानी की बोतल, 2 गत्ता पूड़ी और सब्जी, 1 गत्ता लिट्टी और चोखा तथा 1 स्टील की बाल्टी में चने का छोला बरामद हुआ। जांच टीम ने कार्रवाई के लिए अवैध वेंडरों और खाद्य सामग्री को रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया। जांच टीम में वाणिज्य अधीक्षक एसपी सिंह, डिप्टी एसएस कामर्शियल विवेक मणि त्रिपाठी, परिवाद निरीक्षक हरिशंकर मल्ल, हेड टीसी डीपी सिंह और हमाल मन्नू आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें