Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

शिवगंगा के पेंट्रीकार के खिलाफ 1 लाख का जुर्माना

By Edited By: Updated: Fri, 18 Jul 2014 01:22 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : 12559/12560 शिवगंगा एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में लापरवाही भारी पड़ी है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अनियमितता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पेंट्रीकार को संचालित करने वाली कार्यदायी संस्था के खिलाफ 1 लाख का जुर्माना लगाया है। इसके पहले भी चेतावनी दी गई थी और 13 हजार का जुर्माना लगाया गया था।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुसार चेतावनी के बाद भी पेंट्रीकार की व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर जुर्माना लगाया गया है। शिवगंगा एक्सप्रेस वाराणसी और दिल्ली की महत्वपूर्ण गाड़ी है। यात्री आए दिन भोजन की गुणवत्ता, सर्विस व्यवस्था और गंदगी की शिकायत करते थे। पिछले सप्ताह भी लखनऊ से मुंबई को जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के पेंट्रीकार के खिलाफ 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। जांच अभियान के क्रम में लखनऊ मंडल की डीसीएम ने 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस के पेंट्रीकार के औचक निरीक्षण में 130 गत्ता पानी का बोतल सीज कर दिया। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि सीज किया गया बोतल ब्राडेड कंपनी का था। गोरखपुर आते-आते रेलनीर समाप्त होने पर पेंट्रीकार वाले ब्रांडेड पानी की बोतल बेच रहे थे। लेकिन, अधिकारी ने उसे भी नहीं बख्शा। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर अभियान चलाकर ट्रेनों के पेंट्रीकार का निरीक्षण किया जा रहा है।