Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कल 7 गाडि़यों का बदलेगा मार्ग, 3 जोड़ी निरस्त

By Edited By: Updated: Fri, 18 Jul 2014 09:33 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बैतालपुर से नूनखार के बीच पैच डबलिंग (दोहरीकरण) कार्य पूरा हो गया है। इस रूट पर नानइंटरलाकिंग (एनआइ) चल रहा है। ऐसे में रोजाना कुछ गाड़ियों का संचलन प्रभावित हो रहा है। 20 जुलाई को जहां 3 जोड़ी सवारी गाड़ियां निरस्त रहेंगी। वहीं 7 गाड़ियां मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

22 जुलाई तक चलने वाले नान इंटरलाकिंग के दौरान कुल 27 गाड़ियां निरस्त रहेंगी। 21 जुलाई तक 36 गाड़ियां मार्ग बदलकर चलेंगी। जबकि, 20, 21 और 22 जुलाई को इंटरसिटी और कृषक सहित दर्जनों गाडि़यां शार्ट टर्मिनेट यानी रास्ते में ही रोक कर चलाई जाएंगी। गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी भटनी से मंडुआडीह के बीच जबकि, कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ के बीच ही चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुसार अधिकतर पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 22 जुलाई तक ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा, एनआइ के बाद ट्रेनों का संचलन दुरुस्त हो जाएगा।

---

निरस्तीकरण

1- 55019/55020 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर पैसेंजर।

2- 55141/55142 गोरखपुर-नौतनवां-गोरखपुर पैसेंजर।

3- 55011/55012 सीवान-गोरखपुर-सीवान पैसेंजर

----

मार्ग परिवर्तन

1- 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वाचल एक्सप्रेस गोरखपुर-देवरिया-भटनी-सीवान की जगह कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलेगी।

2- 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस सीवान-भटनी-देवरिया की जगह सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

3- 12491 मुजफ्फरपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस सीवान-भटनी-देवरिया की जगह सीवान-थावे-कप्तानगंज के रास्ते चलेगी।

4- 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर-देवरिया की जगह गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलेगी।

5- 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस गोरखपुर-देवरिया की जगह गोरखपुर-कप्तानंगज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी।

6 - 12565/12566 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सीवान-देवरिया की जगह कप्तानगंज-थावे के रास्ते चलाई जाएंगी।