Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे अस्पताल में नर्सों ने किया हड़ताल

By Edited By: Updated: Sat, 19 Jul 2014 12:51 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के ललित नारायण मिश्र रेलवे अस्पताल की नर्से शुक्रवार की रात 9 बजे से हड़ताल पर चली गई। उनका आरोप है कि मरीज के परिजनों ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की है। मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। रात 12 बजे के बाद नर्से कार्य पर लौट आई।

नर्स स्मिता ने पुलिस को लिखित तहरीर भी दी है। उसका कहना है कि फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज कृतिका भट्ट के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की है। बाल पकड़ा और कपड़े भी फाड़ दिये। जबकि, वह मरीज की समुचित देखभाल कर रही थी। वहीं मरीज कृतिका के परिजनों का कहना है कि उन्होंने नर्स से कोई मारपीट नहीं की है। कृतिका बुधवार की शाम ही अस्पताल में भर्ती हुई। उसे बुखार और सांस लेने में थोड़ी दिक्कत आ रही थी। चिकित्सकों का कहना था कि वह एक से दो दिन में ठीक हो जाएगी। पर, शुक्रवार की शाम अचानक उसकी तबीयत और बिगड़ गई। जब हमलोग अस्पताल में पहुंचे तो उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उसके पास कोई नर्स नहीं थी। उसे कोई भी दवा नहीं दी गई थी। ऐसे में उन्होंने नर्स से सिर्फ शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल, मरीज आइसीयू में भर्ती है। उसके पिता रेलवे कारखाने के इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें