Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आनलाइन बुक होगा और 4 स्टेशनों का रिटायरिंग रूम

By Edited By: Updated: Wed, 03 Sep 2014 01:58 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के खलीलाबाद, आनंदनगर, नौगड़ और नौतनवां जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब इन स्टेशनों पर स्थापित रिटायरिंग रूम भी आनलाइन बुक होंगे। गोरखपुर और लखनऊ के अलावा बस्ती, गोंडा और अनवरगंज के रिटायरिंग रूम पहले से ही आनलाइन बुक हो रहे हैं। लखनऊ मंडल के छोटे-बड़े कुल 19 स्टेशनों को आनलाइन किया जाना है।

खलीलाबाद में 4, आनंदनगर में 5, नौतनवां में 9 और नौगढ़ में 10 सितंबर से आनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। रूम बुक करने के लिए यात्री को इंटरनेट पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर जाना होगा। टिकट का पीएनआर नंबर और किसी एक मूल पहचान पत्र का नंबर भरना अनिवार्य है। रूम का किराया ई टिकट की तरह बैंक एकाउंट से ही कटेगा। आरक्षित टिकट की तरह रिटायरिंग रूम भी 60 दिन पहले ही बुक हो रहे हैं। इसके लिए कंफर्म आरक्षित टिकट का होना अनिवार्य है। रूम की बुकिंग 12 और 24 घंटे के लिए ही हो रही है। रूम सुबह 8 से रात 8 बजे तक या फिर सुबह 8 बजे तक ही बुक होंगे। आरक्षित के अलावा साधारण टिकट पर भी रूम बुक किए जा रहे हैं। फिलहाल, साधारण टिकट वाले यात्री को काउंटर तक चलकर आना होगा। विशेष परिस्थिति में आरक्षित टिकट पर भी काउंटर पर रूम की बुकिंग काउंटर से हो जाएगी। काउंटर पर मूल पहचान पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।