Move to Jagran APP

रेलवे में स्वच्छता के साथ अब योग भी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत अभियान' को रेलवे ने आत्मसात कर लिया है। पूर्

By Edited By: Updated: Thu, 26 May 2016 01:15 AM (IST)
रेलवे में स्वच्छता के साथ अब योग भी

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत अभियान' को रेलवे ने आत्मसात कर लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कार्यालय परिसर में तो अभियान की लहर चल पड़ी है। जहां कुछ माह पहले कूड़ा पड़ा था, आज डहेलिया के फूल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। अब तो स्वच्छता के साथ-साथ योग को भी प्राथमिकता दी जा रही है। बुधवार को परिसर में प्राणायाम वाटिका का विधिवत उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन करने के बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर रमेश पांडेय और दुर्गेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस वाटिका शांति रेलकर्मियों को शांति प्रदान करेगी। मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एके सिंह के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने श्रमदान कर इस वाटिका का निर्माण किया है। इसके अलावा भी कई अन्य उद्यान स्थापित किए जा चुके हैं। परिसर में चारो तरफ सफाई अभियान चल रहा है। उद्घाटन अवसर पर मनोज विश्वास, प्रणजीव सक्सेना, आदर्श खरे, आरके पासी और बीपी सिंह आदि इंजीनियर मौजूद थे। मुख्य चल स्टाक इंजीनियर ने तो वाटिका निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले इंजीनियरों को मौके पर ही दो हजार रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया। यांत्रिक इंजीनियरों की यह पहले रेलवे के अन्य विभाग के इंजीनियर व अधिकारियों के लिए एक उदाहरण है।