Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे के आरक्षित टिकट का दलाल गिरफ्तार

गोरखपुर : रेलवे के आरक्षित टिकटों की दलाली करने वाले दुकानदार को आरपीएफ की सीआइबी टीम ने गोलघर में स

By Edited By: Updated: Sat, 28 May 2016 01:24 AM (IST)
Hero Image

गोरखपुर : रेलवे के आरक्षित टिकटों की दलाली करने वाले दुकानदार को आरपीएफ की सीआइबी टीम ने गोलघर में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से गोरखधाम एक्सप्रेस का तत्काल टिकट, दस पहचान पत्र और 2400 रुपये नगद बरामद हुए हैं। सीआइबी ने टीम ने पूछताछ के बाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट के सुपुर्द कर दिया।

क्राइम इंवेस्टीगेशन ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर शहनवाज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोलघर स्थित एक सौंदर्य प्रसाधन की दुकान से रेलवे के आरक्षित टिकटों की दलाली होती है। शुक्रवार की शाम वह दुकान पर पहुंचे, तो दुकान मालिक सलमान हस्मत को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान काउंटर में रखा गोरखपुर से नई दिल्ली जाने का गोरखधाम एक्सप्रेस का तत्काल टिकट और अन्य सामान बरामद हुआ। दिल्ली, मुंबई, लुधियाना के सात अन्य टिकट भी मिले, जो पिछले माह के थे। पूछताछ में पता चला कि कोतवाली के छोटे काजीपुर का सलमान पिछले तीन साल से इस धंधे में लगा है। खलीलाबाद का अर्जुन उसके मेल पर तत्काल टिकट भेजता था। हर टिकट पर वह लोग पांच सौ से सात सौ रुपये लेते थे। टीम ने दुकान पर रखा लैपटॉप, प्रिंटर आदि सामान भी कब्जे में ले लिया। छापेमारी के दौरान सिपाही दुर्वाशा यादव, विनोद सिंह, सतीश, राकेश धर आदि शामिल रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें