Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

युवक के धर्म परिवर्तन पर हिंदू संगठनों का हंगामा

By Edited By: Updated: Thu, 07 Aug 2014 12:59 AM (IST)
Hero Image

हापुड़ : खरखौदा में जबरन युवती के शोषण व धर्म परिवर्तन का मामला अभी सुलझा नहीं है कि अब बुधवार को पिलखुवा में कोरी समाज के एक युवक का जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने पर हिंदू संगठनों के हंगामे ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी। आनन फानन में मौके पर अधिकारी पहुंचे। युवक के अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन के लिखित बयान के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली, लेकिन इसके बाद भी हिंदू संगठनों का आरोप है कि युवक को बरगला कर धर्म परिवर्तन कराया गया है।

बुधवार की सुबह लोगों को पता चला कि मोहल्ला पुरा निवासी नीरज कोरी पुत्र रामअवतार कोरी ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। अब वह घर छोड़कर पास की ही एक मस्जिद में रहने लगा है। जब इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो संगठन के पदाधिकारी उसके घर पहुंचे और जानकारी ली। विहिप के नगर अध्यक्ष सुधीर गोयल ने कहा कि युवक को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर व डरा धमका कर धर्म परिवर्तन कराया गया है। विहिप इसके विरोध में आंदोलन करेगी। भाजपा लघु व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने कहा कि धर्म परिवर्तन के मामले में परिवार के लोगो को भी जानकारी नहीं है। युवक ने किसी दवाब में आकर धर्म परिवर्तन किया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम कन्हई सिंह यादव तहसीलदार दिलीप यादव तथा कोतवाल बीपीएस यादव ने युवक से पूछताछ की। जिसमें युवक नीरज ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है।हालांकि इसके बाद भी हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने युवक द्वारा दिए बयान को दवाब में दिया बयान बताया। कोतवाली प्रभारी बीपीएस यादव का कहना है कि युवक ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है,फिर भी यदि तहरीर आती है तो पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी।