Move to Jagran APP

कोर्ट के आदेश पर चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान

By Edited By: Updated: Thu, 28 Nov 2013 05:38 PM (IST)

जालौन, अंप्र. : नगर के व्यस्तम बाजार की सड़कों पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण से परेशान जनता को अगले सप्ताह राहत मिल सकती है। स्थानीय प्रशासन अगले सप्ताह अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाएगा।

उच्च न्यायालय के नगर निकाय क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश के बाद अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की तैयारी स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दी है। नगर की जनता भी अतिक्रमण से परेशान हैं। बस स्टैंड से झंडा चौराहा के चारों ओर, पानी की टंकी से बिजली घर, सब्जी मंडी तक सभी प्रमुख मार्गो पर बढ़े अतिक्रमण के कारण जाम जैसी स्थिति रहती है। सुबह से सायं तक जाम होने के कारण राहगीर परेशान होते हैं तथा कई बार लोगों की अतिक्रणकारियों से झगड़ा भी जो जाता है। सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता व छोटे दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लेते हैं। एसडीएम गोरेलाल शुक्ला ने कहा कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह से नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा तथा नगर की प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। जिससे नगर की जनता को जाम की समस्या से निजात मिल सके तथा यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।