बीपीएड बेरोजगारों ने निकाला जुलूस
By Edited By: Updated: Sat, 11 Aug 2012 06:37 PM (IST)
जौनपुर : प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड बेरोजगार मुखर हो उठे हैं। उन्होंने शनिवार को नगर के सद्भावना पुल से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। यहां मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2001 से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएड शिक्षकों की नियुक्ति होती रही। मगर पिछले वर्ष टीईटी परीक्षा से बीपीएड छात्रों को दूर कर दिया गया। जिससे उनकी प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति का मामला लटक गया है। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में खेल तथा शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। बीपीएड डिग्री धारकों को नियुक्ति का बराबर आश्वासन दिया जाता रहा। अब पता चल रहा है कि विद्यालयों में 7 हजार रुपए मासिक पर संविदा नियुक्ति की तैयारी है। यह निर्णय बीपीएड डिग्री धारकों को अपमानित करने वाला है। भला सोचिए प्राथमिक कक्षा पास सफाई कर्मी व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 10 हजार से ऊपर मिलता है, जबकि बीपीएड डिग्री धारियों को महज सात हजार रुपये देना कहां तक जायज है। इस मौके पर संघ अध्यक्ष मंगल पांडेय, सुशील राय, राजीव गुप्ता, अभय सिंह, कृष्ण कुमार यादव, संदीप मौर्य, रमाशंकर, रमेश, जेपी यादव, स्वतंत्र, रोहित, रामू आदि मौजूद रहे।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।