Move to Jagran APP

सूखा पीड़ित 2 किसानों की खेत पर मौत

बंगरा (झाँसी) : सूखे से घिरे जनपद के अधिकांश इला़कों में ़फसल न होने से किसान सदमे में हैं। हाटी व ह

By Edited By: Updated: Mon, 25 Apr 2016 01:24 AM (IST)
Hero Image

बंगरा (झाँसी) : सूखे से घिरे जनपद के अधिकांश इला़कों में ़फसल न होने से किसान सदमे में हैं। हाटी व हाँसपुरा में 2 किसानों ने खेत पर ही सदमे से दम तोड़ दिया है।

ग्राम हाटी के किसान मोतीलाल अहिरवार (58) पुत्र भन्ते 4 बीघा का काश्तकार था। परिजनों के मुताबिक इस वर्ष पानी के अभाव में बुआई नहीं हो सकी। इससे किसान परेशान था। बीते दिन वह खेत पर था, तभी सीने में दर्द उठा और उसकी मौत हो गई। किसान के नाम पंजाब नैशनल बैंक (सकरार) से 38 ह़जार का किसान क्रेडिट कार्ड है। 30 ह़जार रुपये साहूकारों का क़र्ज भी है। इसी तरह ग्राम हाँसपुरा निवासी जानकी उर्फ जनू (45) पुत्र भिकारी ने भी बीते दिन खेत पर सदमे से दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि किसान के नाम पंजाब नैशनल बैंक से 25 ह़जार रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड है। किसान ने पुत्री के विवाह के लिए साहूकारों से भी क़र्ज लिया था। लगातार बर्बाद होती आ रही ़फसल से वह क़र्ज नहीं चुका पाया। इस वर्ष खेत बोए भी नहीं जा सके।

मानसिक तनाव के चलते किशोरी ने लगाया फन्दा

झाँसी : मानसिक परेशानी के चलते एक किशोरी ने फन्दा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया। टहरौली के कोपरवा गाँव निवासी एक किशोरी ने बीते दिवस मानसिक परेशानी के चलते गले में दुपट्टे से फन्दा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। आशंका जतायी जा रहा है कि एक युवक द्वारा उसके साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया, जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया। मेडिकल कॉलिज में उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

प्राणघातक हमले की निन्दा

झाँसी : बीते दिवस नन्दनपुरा निवासी नागरिक सुरक्षा संगठन के डिप्टी वॉर्डन नरेन्द्र कुमार रायकवार पर कुछ लोगों ने प्राणघातक हमला किया था। आज बुन्देलखण्ड मछुआ संघ, शिव-दुर्गा मन्दिर प्रबन्ध समिति नन्दनपुरा, रायकवार समाज वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर घटना की निन्दा करते हुए पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की माँग की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।