Move to Jagran APP

सपा-बसपा जैसी भ्रष्टाचारी पार्टियों से मुक्ति दिलाएगा गठबंधन : अनुप्रिया

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सपा और बसपा भ्रष्टाचार व गुंडाराज को बढ़ावा देने वाली हैं।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2016 11:11 PM (IST)
Hero Image
झांसी (जेएनएन)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश की सपा सरकार के साथ ही बहुजन समाज पार्टी पर भी निशाना साधा। कहा- दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार व गुंडाराज को बढ़ावा देने वाली हैं। भाजपा व अपना दल का गठबंधन आगामी चुनाव में जीत दर्ज कर लोगों को इन दलों से मुक्ति दिलाएगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के उच्चीकरण को लेकर चल रही कवायद की जानकारी देते हुए कहा कि 16 माह बाद गंभीर बीमारी के मरीजों को एम्स नहीं भागना पड़ेगा, बल्कि मेडिकल कॉलेज में ही सुविधाएं मिलेंगी।

उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सम्मान समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत देशभर में नए एम्स की स्थापना करने के साथ ही राज्य के मेडिकल कॉलेजों का उच्चीकरण किया जा रहा है। झांसी मेडिकल कॉलेज को भी इस योजना में शामिल किया गया है। यहां सुपर स्पेशियेलिटी ब्लॉक की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए 150 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। 120 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी, जबकि 30 करोड़ राज्य सरकार को देने हैं। राज्यमंत्री ने बताया कि केंद्र ने 10 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं, जिससे काम प्रारंभ हो गया है। पीजी की सीट्स बढ़ाने के लिए 13 करोड़ रुपए भी दिए जा रहे हैं।

यूपी विधानसभा में मार्शल कार्रवाई कराने से भड़का विपक्ष

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।