Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

शताब्दी से नई दिल्ली का किराया 690 रुपए

By Edited By: Updated: Wed, 09 Jan 2013 10:46 PM (IST)
Hero Image

कानपुर, एक प्रतिनिधि: सेंट्रल स्टेशन से नई दिल्ली जाने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस में अब 646 रुपए के बजाय 690 रुपए किराया देना होगा। बुधवार को रेलमंत्री ने किराया बढ़ाने की घोषणा की है जो 21 जनवरी से लागू होगी। फ‌र्स्ट एसी व थर्ड एसी में 10 पैसे, सेकंड एसी व स्लीपर में 6 पैसे, चेयरकार में 10 पैसे व साधारण दर्जे के किराए में 2 पैसे किलोमीटर की वृद्धि की गई है।

ट्रेन में देना होगा बढ़ा किराया

20 जनवरी के बाद ट्रेन में सफर करने वाले यात्री बढ़ा किराया देंगे चाहे उन्होंने कितना पहले ही अपना आरक्षण कराया हो। उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि यात्री चाहे जितने पहले आरक्षण कराया हो, उसे बढ़ा किराया ट्रेन में देना होगा।

----------------

सुविधाओं के साथ सुरक्षा भी बढ़ाएं

किराया वृद्धि पर यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों में सुरक्षा के साथ खासतौर पर महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए।

ø ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा बिल्कुल नहीं है महिला कोच भी ठसाठस भरा रहता है, रेल पुलिस सिर्फ तमाशाई है।

नीलम, चौडगरा फतेहपुर

ø 139 कम्प्यूटराइज्ड पूछताछ सही करें, स्टेशनों पर पूछताछ के लिए टेलीफोन लगाए जाएं।

पप्पू त्रिवेदी, व्यापारी

ø किराया बढ़ाया है तो स्टेशन का हाल भी देख लें, कितना गंदा रहता है, सफाई का ख्याल रखें।

- विनोद अग्रवाल, किदवई नगर

ø ट्रेनों के महिला कोच में महिला सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाए।

ज्ञानेश विश्नोई, व्यापारी

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें