Move to Jagran APP

ट्रेन इंजन से फूटी डीजल की फुहार, भगदड़

By Edited By: Sat, 07 Sep 2013 07:55 PM (IST)
ट्रेन इंजन से फूटी डीजल की फुहार, भगदड़

कानपुर, एक प्रतिनिधि: सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को हादसा होते-होते बच गया। बांदा पैसेंजर ट्रेन रवाना होने के लिए प्लेटफार्म नंबर छह पर खड़ी थी। ड्राइवर ने चलाने के लिए डीजल इंजन की रेस बढ़ाई तो धुएं के बजाय तेल की धार फूट पड़ी। यह देख प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई तो घबराए ड्राइवर ने इंजन को फौरन बंद कर दिया, वर्ना आग लगने पर बड़ी घटना हो सकती थी।

घटना सायं 4.10 बजे की है। ट्रेन चलने के लिए तैयार थी। चालक ने जब इंजन की रेस को बढ़ाया तो अचानक धुएं की चिमनी से डीजल की फुहार की निकलने। यह देख प्लेटफार्म पर खड़े यात्री आग लगने की आशंका में दूर भागने लगे। इंजन को आग से बचाने के लिए चालक ने इंजन को बंद कर दिया। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। अभियंताओं ने इंजन को ठीक करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। सायं 5.40 बजे दूसरा इंजन लगाया गया। उसके बाद ट्रेन सात बजे रवाना हो सकी। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

------------

इंसेट..

कुछ प्रमुख इंजन की घटनाएं

ø 01.01.13 भोपाल एक्सप्रेस में आग

ø 16.01.13 कालका का इंजन फेल

ø 23.03.13 झारखंड का इंजन फेल

ø 26.04.13 मालगाड़ी का इंजन फेल

ø 17.06.13 कालका का इंजन फेल

ø 07.08.13 फरक्का का इंजन फेल

ø 16.08.13 स्वर्णशताब्दी का इंजन फेल।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर