Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सुपरफास्ट ट्रेनों में रेफ्रिजरेटेड वैगन लगाने का प्रस्ताव

घाटमपुर (कानपुर) , संवाद सहयोगी : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा

By Edited By: Updated: Thu, 08 Jan 2015 06:13 AM (IST)
Hero Image

घाटमपुर (कानपुर) , संवाद सहयोगी : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि उनके मंत्रालय ने रेलवे को सभी सुपरफास्ट ट्रेनों में रेफ्रिजरेटेड वैगन लगाने का प्रस्ताव दिया है। ताकि ट्रकों से लंबी दूरी तय करने वाले फलों व सब्जियों को खराब होने से बचाया जा सके।

फतेहपुर से मूसानगर लौटते समय देर रात भाजपा कोषाध्यक्ष वेदव्रत सचान के आवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि पांच लाख की लागत से महाराष्ट्र में एक सोलर कोल्ड स्टोरेज प्रयोग के स्तर पर है। अगर सफलता मिली तो छोटे किसान भी फल व सब्जियों की अपनी उपज को सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने कानून व्यवस्था के मोर्चे पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जिम्मेदार लोग ब्यूरोक्रेसी को निष्पक्ष रूप से काम नही करने देते हैं। जिसके चलते प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। यहां बता दें कि दिल्ली की सभा में विवादित बयान को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रही फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई क्लास सुरक्षा मुहैया कराई है। अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 11 सशस्त्र जवान 24 घंटे तैनात किए गए हैं।