Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेट्रो परियोजना पर खर्च होंगे 20 हजार करोड़

कानपुर, जागरण संवाददाता : शहर में मेट्रो परियोजना को धरातल पर लाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च हो

By Edited By: Updated: Mon, 01 Jun 2015 07:58 PM (IST)
Hero Image

कानपुर, जागरण संवाददाता : शहर में मेट्रो परियोजना को धरातल पर लाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। मेट्रो के दो रूटों का चयन किया गया है।

शहर में आईआईटी से रावतपुर, चुन्नीगंज, परेड, मालरोड, कैनाल रोड, घंटाघर, किदवई नगर, ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए नौबस्ता और फिर नौबस्ता से विजय नगर होते हुए गीता नगर तक मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाना है। इन दोनों रूटों पर करीब 20 हजार करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है। मेट्रो परियोजनाओं पर आने वाले खर्च का 50 फीसद धन प्रदेश सरकार और 50 फीसद केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है। ऐसे में शहर में इस परियोजना के लिए राज्य सरकार को 10 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम करना है। जब राज्य सरकार अपना हिस्सा देगी तभी केंद्र से धन मिलेगा। अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह परियोजना शहर में कब शुरू होगी, लेकिन एक और परियोजना को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। वह परियोजना है लखनऊ मेट्रो का कानपुर तक प्रसार। हालांकि इस परियोजना के बजाय रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम के तहत हाई स्पीड ट्रेन चलाने का सुझाव लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से दिया गया है। इसके लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की गई है। डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। डीपीआर पर आने वाले खर्च का 50 फीसद हिस्सा यूपीएसआईडीसी, 25 फीसद हिस्सा लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण और 25 फीसद केडीए को देना है।