Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेट्रो की एसपीवी के गठन पर शासन की मुहर

कानपुर, जागरण संवाददाता: शहर में मेट्रो रेल परियोजना के संचालन के लिए स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) के

By Edited By: Updated: Wed, 02 Mar 2016 06:55 PM (IST)
Hero Image

कानपुर, जागरण संवाददाता: शहर में मेट्रो रेल परियोजना के संचालन के लिए स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) के तहत कंपनी के गठन पर मुहर लग गई है। जल्द ही एसपीवी के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों के नाम तय होंगे और फिर कानपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन नाम से कंपनी बनाई जाएगी। यही कंपनी शहर में मेट्रो परियोजना को मूर्त रूप देगी।

शहर में दो रूटों पर मेट्रो ट्रेन का संचालन होना है। एक रूट आईआईटी से बड़ा चौराहा, मालरोड, घंटाघर, किदवई नगर से नौबस्ता तक और दूसरा बर्रा आठ से सीएसए तक होगा। इन दोनों रूटों पर परियोजना को मूर्त रूप देने में करीब 14 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। फिलहाल लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) इस परियोजना पर काम कर रही है। कैबिनेट की आगामी बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। इसके बाद केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि केंद्र की हिस्सेदारी तय हो सके। अब शासन स्तर से एसपीवी गठन पर मंजूरी मिल गई है ऐसे में जल्द ही एसपीवी के गठन के साथ ही कानपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन की स्थापना की जाएगी। जब शासन स्तर से इसे मंजूरी मिल जाएगी, तब कानपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन ही परियोजना के तहत काम कराएगा फिलहाल लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव कानपुर की परियोजना में विशेष कार्याधिकारी के रूप में काम करेंगे। साथ ही मेट्रोमैन ई श्रीधरन की निगरानी में ही परियोजना को मूर्तरूप दिया जाएगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर