Move to Jagran APP

जल्द नए लुक में दिखेगा सेंट्रल का प्लेटफार्म-10

कानपुर, जागरण संवाददाता: अब सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म दस को मखमल में टाट का पैबंद की तरह नहीं देख

By Edited By: Updated: Fri, 22 Jul 2016 01:17 AM (IST)
जल्द नए लुक में दिखेगा सेंट्रल का प्लेटफार्म-10

कानपुर, जागरण संवाददाता: अब सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म दस को मखमल में टाट का पैबंद की तरह नहीं देखा जाएगा। जल्द ही यह नए लुक में नजर आएगा। प्लेटफार्म नंबर एक की तरह ही उसे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि जल्द ही इस प्लेटफार्म पर एक माह का ब्लाक लिया जाएगा।

सेंट्रल स्टेशन के दस नंबर प्लेटफार्म से लखनऊ और झांसी की ओर जाने वाली सात गाड़ियों का संचालन किया जाता है। वीआईपी ट्रेनों वाले प्लेटफार्म नंबर एक के बगल में ऊबड़-खाबड़ दस नंबर प्लेटफार्म मुंह चिढ़ाता दिख रहा था। अब इसकी रंगत बदलने का काम शुरू हो चुका है। इसकी चौड़ाई बढ़ाई जाएगी और इस पर पत्थर लगाकर चमका दिया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर काम शुरू कर दिया गया है। बाउंड्री तोड़ने के साथ ही ईंट और मौरंग का भंडार कर लिया गया है। हालांकि शुरुआती दौर में पुरानी ईंट ही जमा हैं। जल्द ही इस प्लेटफार्म पर एक माह का ब्लाक लिया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक आरएनपी त्रिवेदी ने बताया कि अभी तक सात मीटर चौड़े प्लेटफार्म को तोड़कर 10.6 मीटर का बनाया जाना है। जल्द ही यह काम तेजी पकड़ लेगा।