Move to Jagran APP

सेंट्रल स्टेशन के पास बनेगा मेट्रो स्टेशन

कानपुर, जागरण संवाददाता : मेट्रो प्रोजेक्ट पर रेलवे की सहमति भी बन गई है। सेंट्रल स्टेशन में जिस जगह

By Edited By: Published: Wed, 07 Sep 2016 06:22 PM (IST)Updated: Wed, 07 Sep 2016 06:22 PM (IST)

कानपुर, जागरण संवाददाता : मेट्रो प्रोजेक्ट पर रेलवे की सहमति भी बन गई है। सेंट्रल स्टेशन में जिस जगह भूमिगत स्टेशन बनाया जाना है उस स्थल का बुधवार को चयन कर लिया गया। वहां पर निशान भी लगा दिया गया है। अब रेलवे के अभियंत्रण विभाग द्वारा रिपोर्ट भेजे जाने के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए शहरी विकास मंत्रालय को एनओसी दे दी जाएगी।

मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए दो दर्जन मंत्रालयों की एनओसी जरूरी है। इनमें भूतल एवं परिवहन मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, रेल मंत्रालय, वित्त मंत्रालय आदि शामिल हैं। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर बालचंद्र गौतम, केडीए के मुख्य नगर नियोजक आशीष शिवपुरी ने लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) के चीफ इंजीनियर रमेशचंद्र के साथ सेंट्रल स्टेशन पर घंटाघर साइड मुआयना किया। यहां भूमिगत स्टेशन बनाया जाना है। टीम ने मौके पर ही पत्थर लगाए। स्टेशन का पूरा अलाइनमेंट देखा गया। जल्द ही रेलवे के सेक्शन इंजीनियर अपनी रिपोर्ट डिवीजनल इंजीनियर को देंगे। इसके बाद वहां से रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी जाएगी फिर मंत्रालय शहरी विकास मंत्रालय को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भेजी जाएगी।

रूटों की संरचना

0 रूट 1: आईआईटी से हर्ष नगर तक और बारादेवी से नौबस्ता तक एलीवेटेड। चुन्नीगंज से ट्रांसपोर्ट नगर तक भूमिगत

0 रूट 2: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से डबलपुलिया तक भूमिगत। विजय नगर से बर्रा आठ तक एलीवेटेड।

यहां बनेंगे स्टेशन

प्रथम रूट: आईआईटी, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, एसपीएम अस्पताल के पास बगिया क्रासिंग, सीएसजेएमयू, पालीटेक्निक चौराहा, गीता नगर, रावतपुर रेलवे स्टेशन, मोतीझील, हर्ष नगर, चुन्नीगंज, नवीन मार्केट परेड, बड़ा चौराहा, फूलबाग, नयागंज, घंटाघर, झकरकटी, ट्रांसपोर्ट नगर, बारादेवी, किदवई नगर, बसंत बिहार, बौद्ध नगर, नौबस्ता।

दूसरा रूट: सीएसए, रावतपुर रेलवे स्टेशन, काकादेव, डबलपुलिया, विजय नगर चौराहा, गोविंदनगर, बर्रा रोड, बर्रा सात, बर्रा आठ।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.