Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेट्रो के साथ बहुरेंगे पालीटेक्निक के दिन

कानपुर, जागरण संवाददाता: शहर के लोगों को जहां मेट्रो की सौगात मिलेगी, वहीं छात्रों को जर्जर पालीटेक्

By Edited By: Updated: Sun, 18 Sep 2016 01:00 AM (IST)
Hero Image

कानपुर, जागरण संवाददाता: शहर के लोगों को जहां मेट्रो की सौगात मिलेगी, वहीं छात्रों को जर्जर पालीटेक्निक भवन से निजात। पालीटेक्निक भवन को ध्वस्त कर बहुमंजिली इमारत बनेगी, जिसमें कक्षाएं चलेंगी। इमारत का निर्माण भी लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन कराएगा। दस एकड़ में प्रस्तावित भवन के डीपीआर बनाने का काम इसी हफ्ते शुरू हो जाएगा।

पालीटेक्निक के नाम 50 एकड़ भूमि है। दस एकड़ हिस्से में भवन है। शेष 40 एकड़ हिस्सा खाली पड़ा है। इसी हिस्से पर मेट्रो के यार्ड का निर्माण करीब ढाई हजार करोड़ रुपये से होना है। चार माह पहले प्राविधिक शिक्षा विभाग और आवास विकास विभाग में भूमि के बदले भवन निर्माण पर सहमति बन गई थी। कैबिनेट से भी मेट्रो प्रोजेक्ट मंजूर हो गया है। इसी हफ्ते प्राविधिक शिक्षा विभाग एलएमआरसी को यार्ड के निर्माण को एनओसी भी दे देगा। चार अक्टूबर को ही यार्ड का निर्माण शुरू होना है, ऐसे में एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने मंडलायुक्त मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन से एनओसी दिलाने के लिए कहा था। सूत्रों की मानें तो एलएमआरसी और केडीए मिलकर पालीटेक्निक भवन का डीपीआर बनाएंगे। पालीटेक्निक में लैब, स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स व अन्य सुविधाओं का विकास भी किया जाएगा। डीपीआर में ही बिल्डिंग कितनी मंजिल होगी, लागत कितनी आएगी तय होगा। कमरों की लंबाई-चौड़ाई प्राविधिक शिक्षा विभाग के मानक के अनुरूप होगी।