Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर 11 नवंबर से 52 ट्रेनें निरस्त

कानपुर, जागरण संवाददाता : कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर गंगा पुल के जीर्णोद्धार के चलते 11 नवंबर से 27 दिन

By Edited By: Updated: Mon, 03 Oct 2016 10:03 PM (IST)
Hero Image

कानपुर, जागरण संवाददाता : कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर गंगा पुल के जीर्णोद्धार के चलते 11 नवंबर से 27 दिनों के लिए 52 ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाएगा जबकि 100 से अधिक ट्रेनों के रूट में कटौती होगी और कई ट्रेनों के रूट भी बदलेंगे। लखनऊ की सभी मेमू ट्रेनें कानपुर सेंट्रल के बजाय उन्नाव से चलेंगी।

---

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त : जिन 52 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा, उनमें आगरा इंटरसिटी, गोमती एक्सप्रेस, प्रयाग कानपुर इंटरसिटी, कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, गोरखपुर-यशवंतपुर, पुणे-गोरखपुर, जनसाधारण एक्सप्रेस, चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस, सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। पैसेंजर ट्रेनों में झांसी-लखनऊ पैसेंजर, प्रयाग-कानपुर पैसेंजर, रायबरेली पैसेंजर, बालामऊ पैसेंजर, लखनऊ-फर्रुखाबाद पैसेंजर निरस्त रहेंगी।

---

उन्नाव से चलेंगी मेमू : लखनऊ, बाराबंकी से कानपुर सेंट्रल, अनवरगंज, कल्याणपुर और पनकी के मध्य चलने वाली सभी मेमू ट्रेनें उन्नाव से चलेंगी।

--

इनका रूट बदला

-वाया लखनऊ, शाहजहांपुर, मुरादाबाद से दिल्ली : कैफियत एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, आम्रपाली एक्सप्रेस प्रमुख हैं।

-12469-12470 कानपुर सेंट्रल से जम्मूतवी : ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल, दिल्ली, अंबाला होकर चलेगी।

-15015 और 15016 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल, इलाहाबाद, फैजाबाद, मनकापुर होकर चलेगी।

-15045 और 15046 ओखा एक्सप्रेस कानपुर, इलाहाबाद, प्रयाग, अयोध्या, मनकापुर होते हुए चलेगी।

-12143-12144 लोकमान्य टर्मिनल से सुलतानपुर एक्सप्रेस वाया कानपुर, इलाहाबाद, सुलतानपुर चलेगी।

-14217-14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस वाया कानपुर, फतेहपुर इलाहाबाद चलेगी।

-वाया वाराणसी, इलाहाबाद, सेंट्रल : 11015-11016 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11123-11124 बरौनी एक्सप्रेस, 12597-12598 जनसाधारण एक्सप्रेस।

-वाया कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय : 13483-13484 व 13414 फरक्का एक्सप्रेस, 13237-13238-13239 व 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस शामिल हैं।

-वाया कासगंज, बरेली, लखनऊ : 19401-19402 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस।

--------------

इंसेट..

कानपुर सेंट्रल से चलेंगी

-लखनऊ पुणे एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से चलेगी।

-काठ गोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस, फैजाबाद अनवरगंज इंटरसिटी, उत्सर्ग एक्सप्रेस लखनऊ से चलेगी।