अप लाइन से शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन
जागरण संवाददाता, कानपुर : सरैया क्रासिंग व छमक नाली के बीच मालगाड़ी पलटने से कानपुर-लखनऊ के बीच ठप
By Edited By: Updated: Thu, 12 Jan 2017 11:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कानपुर :
सरैया क्रासिंग व छमक नाली के बीच मालगाड़ी पलटने से कानपुर-लखनऊ के बीच ठप हुआ रेल मार्ग रात 8.45 बजे चालू हो गया। सबसे पहले मगरवारा में डाउन लाइन पर खड़ी मेमू को अप लाइन से गुजारा गया। डाउन लाइन की ट्रेनों को काशन पर अप लाइन से निकाला जाने लगा। हालांकि रेल प्रशासन ने इस रूट की कई ट्रेनों को जहां निरस्त कर दिया है, वहीं कई को बदले मार्ग से चलाया गया। इस बीच सेंट्रल स्टेशन पर उन्नाव व लखनऊ जाने वाले दैनिक यात्री परेशान रहे और निराश होकर लौट गए। प्लेटफार्म नंबर छह पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल-लखनऊ एक्सप्रेस दो घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही। रेल हादसे के चलते गोरखपुर होते हुए बिहार जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर प्रतापगढ़ जाने वाली ट्रेन से रवाना होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच चुके थे। ऐन मौके पर ट्रेन रद होने से उनके सामने बड़ी समस्या आ खड़ी हुई। -----
ये ट्रेनें हुई निरस्त मेमू आशिंक निरस्त - 64253, 64211, 64214,
की गईं कैंसिल - 64252, 64274-64275, 64257, 64202, 64232, 64271, 64253-64214 मेल-एक्सप्रेस हुई रद 14124 कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी 14123 प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी --------- इनके बदले गए मार्ग 12226 कैफियत एक्सप्रेस वाया हापुड़-मुरादाबाद-लखनऊ 12554 वैशाली एक्सप्रेस वाया हापुड़-मुरादाबाद-लखनऊ 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल वाया इलाहाबाद-प्रयाग-बनारस 12566 बिहार संपर्क क्रांति वाया इलाहाबाद-प्रयाग-बनारस 19165 साबरमती एक्सप्रेस वाया इलाहाबाद-प्रयाग-बनारस शार्ट टर्मिनेशन 12420 गोमती एक्सप्रेस को कानपुर में व 12419 को लखनऊ में रद किया गया। ------ फंस गए गोमती के यात्री गोमती एक्सप्रेस से लखनऊ जा रहे कई यात्री बीच रास्ते फंस गए। गोमती एक्सप्रेस को कानपुर में ही निरस्त कर दिया गया। यह ट्रेन शुक्रवार को कानपुर से ही नई दिल्ली रवाना होगी। ओएचई लाइन में गड़बड़ी होने पर पुष्पक एक्सप्रेस को 45 मिनट देरी से रवाना किया जा सका।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।