मंधना तक मेट्रो का विकल्प छोड़ा
By Edited By: Updated: Mon, 13 Feb 2012 01:08 AM (IST)
कानपुर, एक प्रतिनिधि : रेल अधिकारी अनवरगंज से कल्याणपुर तक ट्रैक का विद्युतीकरण तो करा रहे हैं, पर विकल्प के रूप में एक रास्ता खुला रखा है। अगर अनवरगंज से मंधना तक ट्रैक हटाने का प्रस्ताव आया तो उक्त ट्रैक पर पड़ने वाले स्टेशन मेट्रो स्टेशन बन सकते हैं।
करोड़ों रुपये की लागत से अनवरगंज, रावतपुर और कल्याणपुर रेलवे स्टेशन का विकास किया गया है। ऐसे में यदि ट्रैक हटाने का प्रस्ताव आया तो इन स्टेशनों का क्या होगा। अधिकारियों का मानना है कि आगामी दिनों में मेट्रो स्टेशन के रूप में इन स्टेशनों का इस्तेमाल किया जायेगा।रेलवे क्रासिंग खत्म हो जायेंगी मेट्रो ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन, अनवरगंज, रावतपुर होते हुए कल्याणपुर तक चलायी गयीं तो रास्ते में पड़ने वाली रेलवे क्रासिंग खत्म हो जायेंगी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि मेट्रो ट्रेन फ्लाईओवर पर दौड़ायी जायेंगी।
रेल बजट का इंतजाररेलवे अधिकारियों को आगामी रेल बजट का इंतजार है, अधिकारियों का मानना है कि रेल बजट में स्पष्ट हो जायेगा कि ट्रैक हटेगा या नहीं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।