Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एक वर्ष का रियायती सीजन टिकट भी बनाएगा रेलवे

By Edited By: Updated: Tue, 22 Jan 2013 12:46 AM (IST)
Hero Image

एक अप्रैल से शुरू होगी यह व्यवस्था

जागरण संवाददाता, लखनऊ : दैनिक यात्रियों को अब अपने मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट के नवीनीकरण के लिए रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइनें नहीं लगानी होंगी। रेलवे वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी श्रेणियों के दैनिक यात्रियों को अब छह माह और एक वर्ष की अवधि वाला सीजन टिकट भी जारी करेगा, जबकि मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट की व्यवस्था भी पूर्व की तरह रहेगी। यह नई व्यवस्था एक अप्रैल 2013 से लागू होगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि छह माह की अवधि वाला सीजन टिकट बनवाने के लिए मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) से 5.4 गुना अधिक किराया देना होगा। जबकि एक वर्ष की अवधि वाला सीजन टिकट बनवाने के लिए एमएसटी की अपेक्षा 10.8 गुना अधिक किराया लगेगा। रियायत का यह अनुपात प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी दोनों पर लागू होगा। छात्रों और गरीब दैनिक यात्रियों के लिए नि:शुल्क बनने वाले इज्जत मासिक पास की वैद्यता पूर्व की तरह एक माह की होगी। इसी तरह छात्रों के लिए बनने वाला रियायती सीजन टिकट मासिक और त्रैमासिक अवधि के लिए बनेगा।

---------------------

कहां कितने दैनिक यात्री

लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर करीब आठ हजार यात्री

-लखनऊ-रायबरेली-अमेठी रेलखंड पर छह हजार दैनिक यात्री

-लखनऊ-सीतापुर रेलखंड पर तीन हजार यात्री

-लखनऊ-गोंडा रेलखंड पर सात हजार यात्री

-लखनऊ-फैजाबाद रेलखंड पर दो हजार दैनिक यात्री

-लखनऊ सुल्तानपुर रेलखंड पर दो हजार दैनिक यात्री

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें