कानपुर में कम लागत में चल जाएगी मेट्रो
By Edited By: Updated: Mon, 04 Mar 2013 07:38 PM (IST)
ध्यानार्थ - कानपुर
-------------- -बजट भाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा जागरण ब्यूरो, लखनऊ : राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सोमवार को कानपुर के भाजपा विधायक सलिल विश्नोई ने कहा कि सरकार अपने बजट का बड़ा हिस्सा अनुत्पादक मदों पर खर्च करेगी जो कि जनता के साथ धोखा होगा। उन्होंने कानपुर के विकास से संबंधित मुद्दे भी सदन में उठाये।
विश्नोई ने कहा कि कानपुर की बंद पड़ी फैक्ट्रियों में कच्चा माल पहुंचाने के लिए पूरे शहर में रेल की पटरियां बिछी हैं। उन्हीं पटरियों को सुधार कर उन पर मेट्रो दौड़ाई जा सकती है। जहां दिक्कत हो, वहां भूमिगत लाइनें डाली जा सकती हैं। आधे से कम लागत में कानपुर में मेट्रो चल जाएगी। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन कराने में मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रुचि लें। प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को कर ढांचे में आमूलचूल बदलाव करना होगा। उद्योगों को इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना होगा और उन्हें मंडी शुल्क से मुक्त करना होगा। भाजपा विधायक ने कानपुर मेडिकल कॉलेज को एम्स का दर्जा दिये जाने की मांग की। इस मांग के पूरा होने तक उन्होंने हृदय रोग संस्थान और कैंसर इन्स्टीट्यूट को उच्चीकृत करने की जरूरत बतायी। उन्होंने कानपुर में नया एयरपोर्ट चौबेपुर मंधना के पास बनाने की मांग की ताकि कानपुर के नागरिकों के अलावा इत्र नगरी कन्नौज, आलू उत्पादक क्षेत्र फर्रुखाबाद के उद्यमी व निर्यातक इसका लाभ उठा सकें।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।