Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एटीएस कमांडों की निगहबानी में चलेगी कांवड़ यात्रा

By Edited By: Updated: Tue, 16 Jul 2013 07:34 PM (IST)
Hero Image

- डीजे होगा पूर्णतया प्रतिबंधित, सीमा पर ही रोकेंगे

- यात्रा में भीड़ भरे इलाकों में रहेंगी मोटरसाइकिल एम्बुलेंस

-वाच टावर लगेंगे और क्राउड मैनेजमेंट को स्पेशल बैरिकेटिंग

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : सावन में निकलने वाली कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासनिक मशीनरी ने सख्त नियम बनाये हैं। अबकी बार यह यात्रा एटीएस कमांडो की निगहबानी में चलेगी और डीजे पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। हरियाणा और दिल्ली की सीमा पर ही डीजे के साथ चल रहे कांवड़ियों को रोका जायेगा और उन्हें व्यवस्था के दायरे में चलने की ही छूट मिलेगी।

मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा ने कांवड़ यात्रा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यात्रा के संदर्भ में हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ हुई समन्वय बैठक के निर्णय से अवगत कराते हुए कहा कि इस बार कड़ी तैयारी की गयी है, क्योंकि मुख्य जल चढ़ाने का दिन पांच अगस्त है, जबकि दो अगस्त को अलविदा की नमाज और 9 अगस्त को ईद है। शरारती और अराजक तत्व माहौल खराब न करने पाएं, इसलिए पुलिस बल को बेहद चौकसी बरतने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी अनुमान है कि कांवड़ियों की संख्या करीब दो करोड़ होगी। कांवड़ियों को हिदायत दी जायेगी कि यात्रा के दौरान उन्हें क्या नहीं करना है। इसके लिए दिशा निर्देश पट लगाये जायेंगे। यात्रा के लिहाज से बाराबंकी, वाराणसी और मेरठ प्रमुख स्थल हैं और यहां की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दस कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स और पर्याप्त पुलिस बल तैनात होगा। पश्चिम में गंग नहर की पटरी पर कांवड़ियों को मूवमेंट रहता है, इसलिए वहां पर लाइट की व्यवस्था की जायेगी। खास स्थलों पर वाच टावर लगेंगे, जबकि विस्फोटक तथा नारकोटिक सेल के लोगों को भी तैनात किया जायेगा। कुछ खास क्षेत्रों में मदिरा सेवन और नशाखोरी पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। विश्वकर्मा ने बताया कि समन्वय बैठक में तय हुआ कि राज्यों की सीमाओं पर अलग-अलग बैरियर लगाने के बजाय एक बैरियर रहेगा और वहां सम्बंधित दोनों राज्यों की पुलिस तैनात की जायेगी। हर जिलों में नोडल अफसर तैनात होंगे और भीड़ में मरीजों और बीमार को तत्काल राहत देने के लिए इस बार मोटरसाइकिल एम्बुलेंस लगाई जायेंगी। सूबे के मुख्य मंदिरों पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए स्पेशल बैरिकेटिंग की जायेगी। रेलवे और आरपीएफ के साथ समन्वय कर विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गये हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर