फिर बजा यमुना को प्रदूषण मुक्त करने का बिगुल
लखनऊ। मुना को प्रदूषण मुक्त कराने, समानांतर नालों के निर्माण की मांग को लेकर केशीघाट
By Edited By: Updated: Wed, 16 Oct 2013 01:27 AM (IST)
लखनऊ। मुना को प्रदूषण मुक्त कराने, समानांतर नालों के निर्माण की मांग को लेकर केशीघाट से जिला मुख्यालय के लिए यमुना रक्षक दल का कारवां मंगलवार को आगे बढ़ा। हजारों की भीड़ जयकारों के बीच परिक्रमा के निकट गोविंद मठ पहुंची। डीएम और एसएसपी ने स्वामी विज्ञानाचार्य की मौजूदगी में वहां पहुंच दल के पदाधिकारियों से ज्ञापन लिया। डीएम ने सरकार तक मांगें पहुंचाने का भरोसा दिया। आश्वासन पर जिला मुख्यालय तक की पदयात्रा स्थगित कर दी गई।
कार्यक्रम के अनुसार यमुना रक्षक दल के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी जयकृष्णदास के नेतृत्व में केशीघाट पर एकत्र हुए। हवन के बाद यमुना पूजन कर पदयात्रा शुरू की गई। डीएम विशाल चौहान और एसएसपी गुलाब सिंह ने स्वामी विज्ञानाचार्य से मुलाकात की। कारवां जैसे ही गोविंद मठ पहुंचा, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने जयकृष्ण दास, भाकियू के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह से वार्ता की और पद यात्रा स्थगित करने का आग्रह किया। दल के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की वादाखिलाफी पर आक्रोश जताया। कहा कि इसका खामियाजा उसे आगामी चुनाव में भुगतना होगा। उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार से यमुना को शुद्ध रखने के लिए उसके किनारे समानांतर नालों का निर्माण कराने का आग्रह किया।-------------------- ज्ञापन में ये कहा
-यमुना रक्षक दल और केंद्र सरकार के बीच पूर्व में हुए समझौते को त्वरित क्रियांवयन के लिए यूपी सरकार एक सकारात्मक दबाव बनाए।-यूपी सरकार के परिक्षेत्र के अंतर्गत यमुना किनारे आने वाले मथुरा- वृंदावन और आगरा के समस्त सीवेज, गंदे नाले, औद्योगिक इकाइयों के प्रदूषित जल को यमुना में गिरने से रोकने के लिए समानांतर नहर का निर्माण किया जाए।
-इसका पानी शोधित कर किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जाय। इसके सफल क्रियांवयन के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की जाए। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।