Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़े टैंकर में आग

लखनऊ। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर टैंकर ट्रेन के एक टैंकर में आग लग गई। उसमें पेट्रोल भर

By Edited By: Updated: Sun, 02 Feb 2014 12:14 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर टैंकर ट्रेन के एक टैंकर में आग लग गई। उसमें पेट्रोल भरा हुआ था। आग लगने से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। रेलवे स्टेशन के एक व दो नंबर प्लेटफार्म के बीच लूप लाइन पर रविवार सुबह 11 बजे पेट्रोल की टैंकर ट्रेन खड़ी थी, अचानक एक पेट्रोल भरे टैंकर के ढक्कन से लपटें निकलने लगी। रेलवे कर्मियों के अलावा यात्री भी सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। आग लगने की सूचना पर रेलवे विशेषज्ञों की टीम भी वहा पहुंच गई। आग लगने वाले टैंकर के आगे-पीछे के टैंकर को काटकर अलग किया गया और आग पर काबू पाया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जानकारी के मुताबिक आग केवल ढक्कन तक ही सीमित रही है, टैंकर के अंदर आग लगी अथवा नहीं, इसकी जाच की जा रही है। माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक लाइन से कोई पक्षी जलकर टैंकर पर गिर गया, जिससे आग लग गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें