यश भारती सम्मान से 56 हस्तियां अलंकृत
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को
By Edited By: Updated: Mon, 09 Feb 2015 11:56 PM (IST)
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को संगीत, गायन, नृत्य, ललित कला, फिल्म, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, विज्ञान व समाजसेवा के क्षेत्रों की 56 हस्तियों को यश भारती सम्मान से नवाजा। इन्हें पुरस्कार स्वरूप 11 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने यश भारती सम्मान से अलंकृत विभूतियों को उप्र का एंबेस्डर बताया।
समारोह में मुख्यमंत्री के पहुंचने में विलंब होने पर मुलायम सिंह यादव ने विभूतियों को सम्मानित करना शुरू किया। अभी वह भजन गायक अनूप जलोटा, पत्रकार विनोद मेहता की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि, फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल व गायिका रेखा भारद्वाज को सम्मानित ही कर पाये थे कि मुख्यमंत्री अखिलेश पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मानित होने वाली हस्तियों की सूची देखकर उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ और गर्व भी कि ऐसे लोगों का ताल्लुक उत्तर प्रदेश से है। इस सम्मान ने उन प्रतिभाओं को भी शोहरत दिलायी जिनकी पहचान इलाकाई स्तर तक सिमटी हुई थी।यश भारती सम्मान को शुरू करने का श्रेय अपने पिता को देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कभी कोई किसी कारणवश सम्मान समारोह में नहीं पहुंच सका तो नेताजी (मुलायम सिंह) ने उन्हें घर जाकर सम्मानित किया। मुलायम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए 1994 में उन्होंने यश भारती का जो सिलसिला शुरू किया था, वह आज भी जारी है। जिन्हें यह सम्मान मिला है, उन्होंने अपने तरीके से देश को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है। सम्मान से नवाजे गए अपने पैतृक गांव सैफई के ग्राम प्रधान दर्शन सिंह यादव की समाजसेवा और ईमानदारी को मुलायम ने सराहा तो समारोह के सफल आयोजन के लिए प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अनीता सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस बात पर नाखुशी भी जतायी कि जीवन के रंगों को वास्तविक अभिव्यक्ति देने वाले लोकगीत इस सांस्कृतिक समारोह से नदारद हैं। समारोह में लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन, पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव, राजनीतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी आदि भी मौजूद थे।
----------------------यह हुए सम्मानित
संगीत व गायनपंडित राजन-साजन मिश्र (शास्त्रीय गायन), अनूप जलोटा (भजन गायन), शुभा मुद्गल (शास्त्रीय गायन), रवींद्र जैन (संगीतकार), पंडित विकास महाराज (सरोद वादन), रेखा भारद्वाज (सुगम संगीत), प्रो. रीता गागुली (उपशास्त्रीय गायन), कैलाश खेर (गायन), राहत अली खां साबरी (गजल, गीत व सूफी गायन), हीरालाल यादव (लोकगायन), वंश गोपाल यादव (आल्हा गायन), विष्णु यादव (बिरहा गायन) -----------साहित्यलोदी मोहम्मद सफी खां उर्फ 'बेकल उत्साही', देवी प्रसाद पांडेय 'अडिग', प्रो. माता प्रसाद त्रिपाठी, खुशबीर सिंह 'शाद', डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी, डॉ. विष्णु सक्सेना, हामिद उल्लाह 'हामिद ¨हदी'--कलाप्रो. जयकृष्ण अग्रवाल (चित्रकार), राजकुमार वर्मा (चित्रकार, माइक्रो-पेंटिंग), कृष्ण कन्हाई व गोविंद कन्हाई (स्वर्ण-चित्रकार), इफ्तिखार नदीम खां (काष्ठ-कला) --शिक्षाडॉ. जगदीश गांधी, प्रो. भगीरथ प्रसाद त्रिपाठी 'वागीश शास्त्री'--नृत्यडॉ. कुमकुम धर (कथक नृत्य), गीताजलि शर्मा (चरकुला नृत्य) --गीतकारशीतला पांडेय 'समीर' (फिल्म गीतकार), योगेश गौड़ (गीतकार)--लोक रंगमंच डॉ. उर्मिल कुमार थपलियाल --खेलअशोक कुमार सिंह (हॉकी), लाल बचन यादव (कुश्ती), मुनव्वर अंजार (जूडो), डॉ. आरपी सिंह (हॉकी), धर्मेन्द्र यादव (मुक्केबाजी), भगत सिंह (कुश्ती), विजय पाल यादव (कुश्ती), राजेश कुमार यादव (नौकायन), अभिषेक यादव (मार्शल-आर्ट), श्वेता प्रियदर्शिनी (शतरंज), अवनीश कुमार यादव (खेल), अल्का तोमर (महिला कुश्ती), पूनम यादव (भारोत्तोलन), राजकुमार (कुश्ती), --चिकित्सा एवं विज्ञानप्रो. हकीम सैय्यद जिल्लुर्रहमान (यूनानी चिकित्सा), बुद्धि प्रकाश (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा), डॉ. सीएस यादव (चिकित्सा), डॉ. राकेश यादव (चिकित्सा), टीपी त्रिवेदी (ज्योतिष विज्ञान), --पत्रकारिताविनोद मेहता--फिल्म अभिनयजसजीत सिंह गिल उर्फ जिम्मी शेरगिल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी --समाजसेवागिरधर लाल मिश्र 'जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी भद्राचार्य, दर्शन सिंह यादव, रमेश भइया --सैन्य सेवायोगेंद्र सिंह यादव ----------------------अनूप जलोटा ने दान की पुरस्कार की धनराशिभजन गायक अनूप जलोटा ने यश भारती सम्मान ग्रहण करने के बाद सम्मानस्वरूप मिली 11 लाख रुपये की धनराशि लखनऊ की हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट नामक संस्था को दान करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह संस्था 'राम भी, रहीम भी' कार्यक्रम के जरिये भागवत् गीता के प्रचार-प्रसार में लगी है। ----------------------रवींद्र जैन ने गाया प्रशस्ति गीत समारोह में देर से पहुंचे संगीतकार रवींद्र जैन ने सम्मान पाने का आभार इन पंक्तियों में जताया-'यूं तो कई सम्मान मिले मुझे देश दुनिया भर में,यह पहला सम्मान मिला है मुझको अपने घर से।' उप्र के लिए गीत सुनाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव की शान में कसीदे पढ़े-एक तरफ उप्र, एक तरफ देश सारा,उप्र का पलड़ा भारी रहेगा, कैसे भी तौल ले यारा,उप्र का स्वामी अखिलेश जन-जन का प्यारा, वादों पर अपने रहता है कायम, मुलायम का राजदुलारा, देकर मुझे यश भारती मेरा भी भाग्य संवारा। सम्मानित होने वाले साहित्यकार देवी प्रसाद पांडेय 'अडिग' और आल्हा गायक वंश गोपाल यादव ने भी मुख्यमंत्री और सपा मुखिया की तारीफ के पुल बांधे। ---------------------वीरता के लिए महिलाएं सम्मानित इस मौके पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने वीरता के लिए झांसी की सीमा तिवारी को महारानी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार और लखनऊ की रेशम फातिमा को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। महारानी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार के लिए पांच लाख रुपये और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये की धनराशि दी गई। --------------------समाजवादी लोहिया इन्क्लेव की रखी नींवयश भारती सम्मान समारोह के दौरान सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने राजधानी के देवपुर पारा इलाके में लखनऊ विकास प्राधिकरण की समाजवादी लोहिया इन्क्लेव आवासीय योजना का शिलान्यास भी किया। 15 हेक्टेयर क्षेत्र में 837.2 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाने वाली इस योजना में कुल 5779 फ्लैट बनाये जाएंगे। इनमें दुर्बल और अल्प आय वर्ग के लिए भी पर्याप्त संख्या में फ्लैट बनाये जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।